RSMSSB Computer Teacher Exam 2022 Date : राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक के 10157 पदों के लिये भर्ती परीक्षा मई-जून में, देखें पूरा एग्‍जाम कैलेंडर

RSMSSB Computer Teacher Exam 2022 Date : राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस साल होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. राजस्‍थान कंप्यूटर अनुदेशक के 10157 पदों के लिये भर्ती परीक्षा मई-जून में आयोजित की जाएगी. यहां चेक करें.

Updated: January 25, 2022 9:20 AM IST

By Vandanaa Bharti

RSMSSB Computer Teacher Exam 2022 Date : राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक के 10157 पदों के लिये भर्ती परीक्षा मई-जून में, देखें पूरा एग्‍जाम कैलेंडर
rsmssb calender

RSMSSB Calendar 2022: राजस्‍थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्‍टीरियल सर्व‍िसेज सेलेक्‍शन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्‍थान बेसिक कंप्‍यूटर टीचर के 10157 पदों के लिये परीक्षा की तारीख घोष‍ित कर दी है. इन पदों (RSMSSB Computer Recruitment 2022) के लिये मई-जून में परीक्षा (RSMSSB Computer Teacher Exam 2022) आयोजित की जाएगी. राजस्‍थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्‍टीरियल सर्व‍िसेज सेलेक्‍शन बोर्ड (RSMSSB) ने इस साल होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर (RSMSSB Recruitment exam calendar 2022) जारी कर दिया है. इसके अनुसार राजस्‍थान कंप्‍यूटर टीचर की परीक्षा (RSMSSB Computer Teacher Exam 2022) मई-जून 2022 में आयोजित होगी. बता दें कि इस साल अप्रैल 2022 से दिसंबर 2022 तक कुल 11 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने जनवरी के पहले सप्ताह में ही कंप्यूटर टीचर भर्ती नियम के लिये नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. लेकिन रिक्रूटमेंटमेंट के लिये नोटिफिकेशन फिलहाल जारी नहीं हुआ है. विभाग ने 10157 कंप्‍यूटर अनुदेशक पदों पर भर्ती की घोषणा की थी, जिसके लिये जल्‍द ही विज्ञापन जारी किया जा सकता है.

Also Read:

कुल 10157 पदों में बेसिक कंप्‍यूटर अनुदेशक और वरिष्‍ठ कंप्‍यूटर टीचर के पद शामिल होंगे. ये पद स्‍थाई होंगे. हालांकि राजस्‍थान सरकार ने पहले संविदा के आधार पर इन पदों पर वैकेंसी जारी करने की बात कही थी लेकिन प्रदर्शनों के बाद सरकार को इसे स्‍थाई भर्ती करना पडा.

वेतन:

चयन‍ित उम्‍मीदवारों को मैट्र‍िक्‍स लेवल एल-8 और एल 10 के आधार पर वेतन प्राप्‍त होगा.

RSMSSB Calendar 2022: ऐसे चेक करें

राजस्‍थान चयन आयोग का कैलेंडर (RSMSSB Calendar 2022) डाउनलोड करने के लिये नीचे दिये गए स्‍टेप्‍स को फॉलो करें.
1. आध‍िकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2. राजस्‍थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्‍टीरियल सर्व‍िसेज सेलेक्‍शन बोर्ड (RSMSSB) स्‍क्रीन पर आएगा.
3. होमपेज पर लेटेस्‍ट न्‍यूज में जाएं.
4. यहां आपको विभ‍िन्‍न परीक्षाओं की तारीख के लिये लिंक मिल जाएगा.
5. उस पर क्‍ल‍िक करते ही एक नया पेज खुलेगा. ज‍िसमें परीक्षा का शेड्यूल (RSMSSB Exam Schedule 2022) दिया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2022 9:13 AM IST

Updated Date: January 25, 2022 9:20 AM IST