Top Recommended Stories

जब भूगोल के छात्र को पुतिन ने बताया - 'रूस की सीमा कहीं खत्म नहीं होती'

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 9 साल के छात्र से कहा कि रूस की सीमा कहीं खत्म नहीं होती. क्या वह ये बात कुछ इशारा कर रहा है?

Updated: February 24, 2022 5:01 PM IST

By Vandanaa Bharti

vladimir putin Image
स्वस्थ नहीं दिख रहे पुतिन?

इसमें कोई शक नहीं क‍ि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेताओं में से एक हैं. भूगोल के छात्रों के लिए एक टेलीविजन पुरस्कार समारोह के दौरान एक 9 वर्षीय छात्र के साथ बातचीत करते हुए, पुतिन ने छोटे भूगोलवेत्ता से पूछा, ‘रूसी सीमा कहां समाप्त होती है?’

Also Read:

जब लड़के ने जवाब दिया, ‘बेरिंग स्ट्रेट में,’ तो पुतिन ने उसे अपने पास बुलाया और कहा ‘रूस की सीमा कहीं समाप्त नहीं होती है.’ हालांकि इसके तुरंत बात पुतिन ने हंसते हुए स्‍पष्‍ट किया कि वे मजाक कर रहे थे. समारोह का मंचन रूसी भौगोलिक सोसायटी द्वारा किया गया था.

रूसी भौगोलिक सोसायटी द्वारा आयोजित समारोह के दौरान, पुतिन ने एक और बच्चे से पूछा, यह सिर्फ 5 साल का है, उस देश का नाम बताने के लिए जिसकी राजधानी औगाडौगौ है. लड़के ने कहा, ‘बुर्किना फासो,’ सही उत्तर, लेकिन पुतिन ने फिर से उसका परीक्षण किया और पूछा कि रूस का पुराना नाम क्या है…

जब पुतिन ने देखा क‍ि बच्‍चा नहीं दे पा रहा है तो उन्‍होंने कहा, ‘अपर वोल्टा, गुड लैड!’ विघटन से पहले, सोवियत संघ को रॉकेट के साथ अपर वोल्टा कहा जाता था. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पश्‍च‍िम और रूस के पड़ोसियों ने पुतिन के ‘मजाक’ को हल्के में नहीं लिया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें