
SAIL Recruitment 2022: स्टील अथॉरिटी में इन पदों पर आई भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
उम्मीदवार सेल की अधिकारिक वेबसाइट पर इस बाबत जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं. अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों को इंटरव्यू से पहले सभी प्रमाणपत्रों और दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा. मानदंड पूरा न कर पाने वाले उम्मीदावर इंटरव्यू में शामिल नहीं हो सकेंगे. नोटिफिकेशन के मुताबिक नियुक्ति संविदात्मक आधार पर होगी.

SAIL Recruitment: नौकरी करने की चाह रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) ने डॉक्टर के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार 7 फरवरी 2022 को आयोजित वॉक इन इंटरव्यू में सीधा शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवार सेल की अधिकारिक वेबसाइट पर इस बाबत जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं. अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों को इंटरव्यू से पहले सभी प्रमाणपत्रों और दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा. मानदंड पूरा न कर पाने वाले उम्मीदावर इंटरव्यू में शामिल नहीं हो सकेंगे. नोटिफिकेशन के मुताबिक नियुक्ति संविदात्मक आधार पर होगी.
Also Read:
पदों का विवरण
स्पेशलिस्ट- 7 पद.
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर- 6 पद.
सुपर स्पेशलिस्ट- 1 पद.
पात्रता
अधिसूचना के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. बता दें कि इस भर्ती के लिए केवल डॉक्टर ही आवेदन करने के पात्र हैं जो स्टेट मेडिकल काउंसिल या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ पंजीकृत हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें