Top Recommended Stories

Sarkari Naukri 2022 : डिफेंस, यूपीएससी, एसएससी, पुलिस समेत कई विभागों में 10वीं और 12वीं पास के लिये 1 लाख से ज्‍यादा पदों पर वैकेंसी, चेक करें

Government Sector Jobs 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्‍मीदवारों के लिये अच्‍छी खबर है. हम यहां आपके लिये डिफेंस, यूपीएससी, एसएससी और पुलिस समेत कई विभागों में चल रही सरकारी नौकर‍ियों पदों पर नियुक्‍त‍ि प्रक्र‍िया के बारे में बता रहे हैं. इन पदों से संबंधित पूरी जानकारी यहां प्राप्‍त करें.

Updated: January 26, 2022 12:28 PM IST

By Vandanaa Bharti

Sarkari Naukri 2022 : डिफेंस, यूपीएससी, एसएससी, पुलिस समेत कई विभागों में 10वीं और 12वीं पास के लिये 1 लाख से ज्‍यादा पदों पर वैकेंसी, चेक करें
नौकरी पाने का मौका.

Sarkari Naukri 2022 : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना देखने वाले उम्‍मीदवारों के लिये अच्‍छी खबर है. सरकार ने करीब एक लाख सेंट्रल (central Govt. Jobs) और स्‍टेट गवर्नमेंट जॉब्‍स (State Government Jobs) की घोषणा की है. उन उम्‍मीदवारों के लिये यह सुनहरा मौका है, जो सरकारी नौकरी (government job) पाना चाहते हैं. ऐसे उम्‍मीदवारों की मदद के लिये हम यहां गवर्नमेंट सेक्‍टर की नौकर‍ियों (Government Sector Jobs 2022) की जानकारी यहां लेकर आए हैं. अभ्‍यर्थी अपनी योग्‍यता के अनुसार नौकरी (job) के लिये आवेदन कर सकते हैं. सरकारी क्षेत्र की इन नौकरियों (Government Sector Jobs 2022) में रेलवे (Railways), डिफेंस (Defence), बैंक (Banks), शिक्षक (Teachers), एसएससी (Staff Selection Commission), यूपीएससी (Union Public Service Commission) और अन्‍य पद शामिल हैं. गवर्नमेंट सेक्‍टर (government sector) काम करने का यह अच्‍छा मौका है. यहां डिटेल चेक करें.

Also Read:

रेलवे भर्ती 2022 (Railway Recruitment 2022):

रेलवे सबसे बड़ा सरकारी रोजगार क्षेत्र है और इसे रोजगार के चौथे स्तंभ के रूप में भी जाना जाता है. भारत में सबसे सुरक्षित और सबसे आशाजनक नौकरियां प्रदान करने वाले सेक्‍टर के रूप में इसे देखा जाता है. रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway recruitment board) ने अपरेंटिस (Apprenticeship), जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer),जूनियर असिस्‍टेंट (Junior Assistant) और अन्‍य कई पदों के‍ लिये आवेदन मांगे हैं.

नॉर्दर्न रेलवे में नौकरी

योग्‍यता: सीनियर सेकेंडरी, ग्रेजुएट
किस क्षेत्र में: एडमिनिस्‍ट्रेशन
कहां होगी नौकरी: नई दिल्‍ली
आवेदन की आखिरी तारीख: 27 जनवरी 2022

रेल टेल में 69 पदों पर नौकरी

योग्‍यता: ग्रेजुएशन, एलएलबी, सीए, बीई
पदों की संख्‍या : 69
आवेदन की आखिरी तारीख: 23 फरवरी

आरआरसी अपरेंटिस पद (RRC CR Apprentice Recruitment 2022)

योग्‍यता: सेकेंडरी, ग्रेजुएशन
पदों की संख्‍या : 2422
आवेदन की आखिरी तारीख: 16 फरवरी
शहर : मुंबई

डिफेंस क्षेत्र में नौकरी (Defence Recruitment 2022)

जनवरी के महीने में, रक्षा क्षेत्र (Defence jobs) के लिये 938 रिक्तियों की घोषणा की गई है. इसमें हिंदी टाइपिस्ट, मल्टी टास्किंग स्टाफ, स्टेनो, एलडीसी, चौकीदार और सफाईवाला आदि के पद भी शामिल हैं.

JAG 29 कोर्स भर्ती 2022 (Indian Army JAG 29 Course Recruitment 2022)

योग्‍यता: ग्रेजुएट
पदों की संख्‍या : 9 (3 महिला, 6 पुरुष)
आवेदन की आखिरी तारीख: 17 फरवरी

भारतीय सेना 10+2 टीईएस भर्ती 2022 (Indian Army 10+2 TES 47 Recruitment 2022)
योग्‍यता:
सीनियर सेकेंडरी
आवेदन की आखिरी तारीख: 23 फरवरी

भारतीय नौसेना में भर्ती (Indian Navy Recruitment 2022)
योग्‍यता: सीनियर सेकेंडरी
पदों की संख्‍या : 50
आवेदन की आखिरी तारीख: 8 फरवरी

एसएससी भर्ती 2022 (SSC Recruitment 2022)

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने विभिन्‍न मंत्रालयों और विभागों के लिये आवेदन आमंत्रित किए हैं. एसएससी ने हाल ही में सीजीएल 2022 नोटिफिकेशन (SSC CGL 2022 Notification) जारी किया है. करीब 3000 से ज्‍यादा पदों (SSC Jobs 2021) के लिये आयोग ने अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका पूरा विवरण देख सकते हैं.

यूपीएससी भर्ती 2022 (UPSC Recruitment 2022)

संघ लोक सेवा आयोग Union (UPSC), ज्‍यादातर सेंट्रल गवर्नमेंट की रिक्‍त‍ियों के लिये भर्ती अभ‍ियान जारी करता है, जिसके जरिये ग्रुप ए ऑफिसर की नियुक्‍त‍ियां होती हैं. जो उम्‍मीदवार यूपीएससी भर्ती 2022 (UPSC Recruitment 2022) के लिये आवेदन करना चाहते हैं, वह नीचे दिये गए लिंक पर क्‍ल‍िक कर अपनी योग्‍यता के अनुसार पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं.

असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर और एड‍िटर का पद
योग्‍यता: CA/CS/ICWA, ग्रेजुएट अन्‍य योग्‍यता
पदों की संख्‍या : 78
आवेदन की आखिरी तारीख: 27 जनवरी

फैकल्‍टी और नॉन फैकल्‍टी पोस्‍ट (UPSC Latest Recruitment 2022)
योग्‍यता: डिप्‍लोमा होल्‍डर, ग्रेजुएट और अन्‍य क्‍वालिफ‍िकेशन
पदों की संख्‍या : 13
आवेदन की आखिरी तारीख: 11 फरवरी

बैंक भर्ती 2022 (Bank Recruitment 2022)

बैंक ऑफ बडौदा
पदों की संख्‍या : 198
आवेदन कर आखिरी तारीख : 1 फरवरी

आरबीआई
पदों की संख्‍या : 14
आवेदन की आखिरी तारीख : 04 फरवरी

PSC Recruitment 2022

सीजीपीएससी में प्र‍िंस‍िपल और प्‍लेसमेंट ऑफ‍िसर का पद
पदों की संख्‍या : 49
आवेदन की आखिरी तारीख : 26 जनवरी

एमपीपीएससी में साइंटिफिक ऑफिसर के पद
पदों की संख्‍या : 44
आवेदन की आखिरी तारीख : 24 फरवरी

एमपीपीएससी स्‍टेट सर्व‍िस परीक्षा 2022
पदों की संख्‍या 283
आवेदन की आखिरी तारीख 9 फरवरी

एमपीपीएससी फोरेस्‍ट सर्व‍िस एग्‍जाम 2022
पदों की संख्‍या : 63
आवेदन की आखिरी तारीख : 9 फरवरी

ओपीएससी सिविल सर्व‍िस 2022 एग्‍जाम
पदों की संख्‍या : 433
आवेदन की आखिरी तारीख : 9 फरवरी

uppsc माइन्‍स ऑफिसर, प्रोफेसर, प्र‍िंसिपल और रीडर
पदों की संख्‍या : 19
आवेदन की आखिरी तारीख : 20 फरवरी

ओपीएससी असिस्‍टेंट एग्रीकल्‍चर ऑफिसर के पद
पदों की संख्‍या : 123
आवेदन की आखिरी तारीख : 28 फरवरी

बीपीएससी असिस्‍टेंट पब्‍ल‍िक सैनिटरी एंड वेस्‍ट मैनेजमेंट ऑफिसर
पदों की संख्‍या : 286
आवेदन की आखिरी तारीख : 24 फरवरी

पुलिस भर्ती 2022 (Police Recruitment 2022)

अलग-अलग राज्‍यों के पुलिस विभाग में 28000 से ज्‍यादा पदों पर वैकेंसी मौजूद हैं. इन पदों के लिये 10वीं पास उम्‍मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.

कर्नाटक पुलिस
पदों की संख्‍या : 71
आवेदन की आखिरी तारीख : 27 जनवरी

सीआईएसएफ
पदों की संख्‍या : 249
आवेदन की आखिरी तारीख : 31 मार्च 2022

उत्‍तर प्रदेश पुलिस 
पदों की संख्‍या : 28472
आवेदन की आखिरी तारीख : 28 फरवरी 2022 और 23000 पदों के लिये नोटिफिकेशन जारी होना बाकी है.

सरकारी श‍िक्षक पदों पर नौकरी (Teacher Government Jobs 2022)

डायरेक्‍टरेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेश, ओडिशा
आवेदन की तारीख : 31 जनवरी
पदों की संख्‍या : 11403

आर्मी पब्‍ल‍िक स्‍कूल
आवेदन की तारीख : 5 फरवरी
पदों की संख्‍या : फिलहाल जारी नहीं

आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी
आवेदन की तारीख : 28 फरवरी
पदों की संख्‍या : 8700

पंजाब एजुकेशन डिपार्टमेंट
आवेदन की तारीख : 30 जनवरी
पदों की संख्‍या : 4161

डायरेक्‍टरेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम
आवेदन की तारीख : 31 जनवरी
पदों की संख्‍या : 556

एलिमेंट्री एजुकेशन डिपार्टमेंट राजस्‍थान
आवेदन की तारीख : 9 फरवरी
पदों की संख्‍या : 32000

उत्‍तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सेलेक्‍शन बोर्ड
आवेदन की तारीख : फिलहाल जारी नहीं
पदों की संख्‍या : 5000 से ज्‍यादा

ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन
आवेदन की आखिरी तारीख : 22 फरवरी 2022
पदों की संख्‍या : 1749

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.