Bank of Maharashtra Recruitment: बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र में ग्रेजुएट्स के लिये 500 पदों पर वैकेंसी

Bank of Maharashtra Recruitment 2022: स्केल II और स्केल III प्रोजेक्ट 2022-23 में जनरलिस्ट ऑफिसर के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ग्रेजुएशन करने वाले उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. योग्‍यता, आवेदन प्रक्र‍िया से संबंधित अन्‍य जानकारी यहां चेक करें.

Updated: February 5, 2022 6:41 PM IST

By Vandanaa Bharti

Bank of Maharashtra Q2 Result
Bank of Maharashtra Q2 Result

Bank of Maharashtra Recruitment 2022: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्केल II और स्केल III प्रोजेक्ट 2022-23 में जनरलिस्ट ऑफिसर के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शनिवार 5 फरवरी से शुरू हो गई है. आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी को समाप्त होगी. इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.

Also Read:

Bank of Maharashtra recruitment vacancy: पदों का विवरण

यह भर्ती 500 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें से 203 रिक्तियां अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं, 50 रिक्तियां ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए हैं, 137 रिक्तियां ओबीसी श्रेणी के लिए, 37 रिक्तियां एसटी वर्ग के लिए और 75 रिक्तियां एससी के लिए हैं.

Bank of Maharashtra recruitment: उम्र सीमा

जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल- II के पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष है. जबकि सामान्य अधिकारी स्केल- III के पद के लिए अध‍िकतम आयु सीमा 38 वर्ष है.

Bank of Maharashtra recruitment: शैक्षण‍िक योग्‍यता

जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल- II के पद के लिए: 03 वर्ष के अनुभव के साथ सभी सेमेस्टर / वर्ष के न्यूनतम 60% कुल अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री हो. एससी / एसटी / ओबीसी / पीएच के लिए 55% अंक.

जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल- III के पद के लिए: 05 वर्ष के अनुभव के साथ सभी सेमेस्टर / वर्ष के न्यूनतम 60% कुल अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री हो. एससी / एसटी / ओबीसी / पीएच के लिए 55% अंक.

Bank of Maharashtra Exam : इन शहरों में होगी परीक्षा

लखनऊ, पटना, रायपुर, दिल्ली एनसीआर, रांची, भोपाल, चंडीगढ़, पणजी, अहमदाबाद, सूरत, गांधीनगर, बेंगलुरु, त्रिवंतपुरम, औरंगाबाद, मुंबई, नागपुर, पुणे, भुवनेश्‍वर, जयपुर, चेन्‍नई, हैदराबाद और कोलकाता.

Bank of Maharashtra recruitment : एप्‍ल‍िकेशन फीस

अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1180 है. एससी/एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 118 है. पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.

Bank of Maharashtra recruitment: ऐसे करें आवेदन

बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र की आध‍िकार‍िक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं.
करियर पेज पर जाएं.
वहां दिये गए लिंक Generalist officers in Scale II and Scale III Project 2022-23 पर जाएं और Apply Online पर क्‍ल‍िक करें.
रजिस्‍टर करें और एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म भरें.
एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद फीस भरें.
एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लें.

डायरेक्‍ट लिंक 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 5, 2022 6:36 PM IST

Updated Date: February 5, 2022 6:41 PM IST