
BPNL Recruitment 2022: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में 7875 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास फटाफट करें आवेदन
BPNL Recruitment 2022: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में 10वीं पास से पीजी डिग्री होल्डर तक के लिये नौकरी का मौका है. उम्मीदवार 3 फरवरी 2022 तक इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं.

BPNL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिये भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2022 (Bharatiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2022) नोटिफिकेशन जारी हो गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में 10वीं पास से लेकर पीजी डिग्री होल्डर तक के लिये वैकेंसी उपलब्ध है. भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड, बीपीएनएल ने कुल 7875 पदों पर आवेदन मांगे हैं. बीपीएनएल भर्ती 2022 (BPNL Vacancy 2022) के अन्य विवरण जैसे आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और आवेदन कैसे करें नीचे दिए गए हैं.
Also Read:
BPNL Recruitment 2022 : योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान, बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 10वीं, ग्रेजुएशन, पीजी या इसके समानान्तर डिग्री लेने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
BPNL Recruitment 2022 : महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन प्रक्रिया कब शुरू: 28 जनवरी 2022.
आवेदन की आखिरी तारीख : 3 फरवरी 2022.
BPNL Recruitment 2022 : आवेदन शुल्क
ट्रेनिंग कंट्रोलिंग ऑफिसर एप्लिकेशन फीस (Training Controlling Officer Application Fee) : 944
ट्रेनिंग इनचार्ज एप्लिकेशन फीस (Training In Charge Application Fee) : 826
ट्रेनिंग कोऑर्डिनेट (Training Coordinator Application Fee): 708
ट्रेनिंग असिस्टैंट (Training Assistant Application Fee) : 590
BPNL Recruitment 2022 : वेतन
ट्रेनिंग कंट्रोलिंग ऑफिसर : 21700
ट्रेनिंग इनचार्ज एप्लिकेशन फीस : 18500
ट्रेनिंग कोऑर्डिनेट : 15600
ट्रेनिंग असिस्टैंट : 12800
BPNL Recruitment 2022 : उम्र सीमा
न्यूनतम : 28
अधिकतम : 45
BPNL Recruitment 2022 : चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन टेस्ट
इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV)
BPNL Recruitment 2022 : ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को इन पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें