Top Recommended Stories

Delhi Jal Board Recruitment 2022: दिल्‍ली जल बोर्ड में 57 जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर पदों पर रिक्‍त‍ियां, योग्‍यता और चयन प्रक्र‍िया चेक करें

Delhi Jal Board Recruitment 2022: दिल्‍ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर पदों (Junior Accounts Officer Recruitment 2022) के लिये विज्ञापन जारी किया है. इसके तहत दिल्‍ली जल बोर्ड ने 57 पदों पर आवेदन मांगे हैं. पदों (Delhi Jal Board Recruitment 2022) से संबंधित पूरा विवरण यहां जानें.

Published: January 31, 2022 3:55 PM IST

By Vandanaa Bharti

Delhi Jal Board Recruitment 2022: दिल्‍ली जल बोर्ड में 57 जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर पदों पर रिक्‍त‍ियां, योग्‍यता और चयन प्रक्र‍िया चेक करें
दिल्‍ली जल बोर्ड में जॉब्‍स

Delhi Jal Board Recruitment 2022: दिल्‍ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने नोटिफिकेशन जारी कर जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किए हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्‍ली जल बोर्ड ने कुल 57 पदों के लिये आवेदन मांगे हैं. इन पदों (Junior Accounts Officer) के लिये वे सभी उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्‍होंने किसी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. पदों (Junior Accounts Officer Recruitment 2022) पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मार्च 2022 है. इससे संबंधित पूरा विवरण यहां जानें.

Also Read:

Delhi Jal Board Jobs 2022: पदों का विवरण

पदों की संख्‍या : 57
श्रेणी : सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब
आवेदन प्रक्र‍िया कब से शुरू : 13 जनवरी 2022
आवेदन प्रक्र‍िया की आखिरी तारीख: 14 मार्च 2022
आवेदन किस मोड में होगा: ऑफलाइन मोड
वेतन : 9300 से 34800 रुपये
जॉब लोकेशन: दिल्‍ली
आधिकारिक साइट : http://delhijalboard.nic.in/
अधिकतम आयु सीमा: अधिकतम 56 वर्ष तक के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

ऑफलाइन मोड में करें आवेदन (apply Offline 57 Junior Accounts Officer Vacancies)

इन पदों के लिये इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा. अपना आवेदन फॉर्म और डॉक्‍यूमेंट्स, नीचे दिये गए पते पर भेजना होगा.
Director (Adinitio and Personnel, Delhi Jel Board, Varunelaye Phase, Karol Bagh, New Delhi 110005

Delhi Jal Board Recruitment 2022 : योग्‍यता

जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर पदों के लिये वे सभी उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्‍होंने किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या यूनिवर्सिटी से सर्ट‍िफिकेट या ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.