
Delhi Police Constable Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल पदों पर बंपर वैकेंसी, सभी राज्य के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई
Delhi Police Constable Recruitment 2022: एसएससी ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए बंपर वैकेंसी जारी की है. इसमें महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों के लिए रिक्तियां शामिल हैं.

Delhi Police Constable Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्टेरियल )के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिए हैं और इसके साथ ही पदों पर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. बता दें कि एसएससी ने महिला और पुरुष, दोनों उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिये दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के कुल 835 पदों पर नियुक्तियां होंगी. इसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 559 पद और महिलाओं के लिए 276 पद शामिल हैं.
Also Read:
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in और delhipolice.gov.in पर जाना होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जून है और भर्ती परीक्षा का आयोजन सितंबर 2022 में होगा. बता दें कि दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी.
परीक्षा हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दी जा सकती है. बता दें कि दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन पूरे देश में होगा. हालांकि यह रजिस्ट्रेशन की संख्या पर भी निर्भर करता है.
लिखित परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एंड्योरेंस एंड मेजरमेंट टेस्ट (PE&MT) के लिए बुलाया जाएगा. PE और MT का आयोजन दिल्ली पुलिस (Delhi Police) करेगी.
Delhi Police Constable Recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए
कंप्यूटर का ज्ञान होना भी चाहिए.
कैंडिडेट की टाइपिंग स्पीड इंग्लिश में 30 वर्ड प्रति मिनट और हिंदी में 25 वर्ड प्रति मिनट होना चाहिए.
के लिए उम्र सीमा
18 साल से 25 साल के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार का जन्म 02-01-1997 से पहले और 01-01-2004 के बाद का नहीं होना चाहिए. SC व ST कैंडिडेट को एज में 5 साल और ओबीसी कैंडीडेट को 3 साल की छूट दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें