Top Recommended Stories

DU Recruitment 2022: दिल्‍ली यूनिवर्स‍िटी में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 635 पदों पर वैकेंसी, 7वें वेतन आयोग के अनुसार होगी सैलरी

DU Recruitment 2022: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की तारीख, पदों का विवरण और आवेदन प्रक्र‍िया के बारे में यहां जानें.

Updated: January 20, 2022 1:38 PM IST

By Vandanaa Bharti

DU Recruitment 2022: डीयू में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 635 पदों पर वैकेंसी, 7वें वेतन आयोग के अनुसार होगी सैलरी
DU में नौकरी

DU Recruitment 2022: दिल्‍ली यूनिवर्सि‍टी (Delhi University) ने प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पदों पर योग्‍य और इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं और इसके लिये यूनिवर्स‍िटी ने नोटिफिकेशन जारी किया है. यूनिवर्स‍िटी (Delhi University) की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2022 है. इस भर्ती प्रक्र‍िया के जरिये कुल 635 प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्‍त‍ियां होंगी. कुल पदों में प्रोफेसर पदों की संख्‍या 186 है, जबकि एसोस‍िएट प्रोफेसर पदों की संख्‍या 449 है. इन पदों के लिये उम्‍मीदवारों का चयन इंटरव्‍यू के आधार पर होगा. उम्‍मीदवारों की स्‍क्रीन‍िंंग नोटिफिकेशन के अनुसार चुना जाएगा और उसके बार उन्‍हें इंटरव्‍यू के लिये बुलाया जाएगा. पदों के लिये आवेदन कैसे करना है और अन्‍य विवरण यहां नीचे देखें.

Also Read:

पदों की संख्‍या:

प्रोफेसर: 186
एसोसिएट प्रोफेसर : 449

एसोसिएट प्रोफेसर के लिये योग्‍यता:

डीयू ने आर्ट्स, कॉमर्स, ह्यूमैनिटी, लॉ, सोशल साइंस, साइंस, लैंग्‍वेज और लाइब्रेरी साइंस फैकल्‍टी के लिये एसोसिएट पदों पर आवेदन मांगे हैं.

योग्‍यता:

पीएचडी के साथ अच्‍छा एकेडमिक रिकॉर्ड हो.
55 प्रतिशत अंक के साथ मास्‍टर डिग्री.
यूनिवर्स‍िटी में न्‍यूनतम आठ साल पढाने का अनुभव हो

<strong>Professor notice</strong>

<strong>Associate Professor notice&nbsp;</strong>

आवेदन शुल्‍क

आवेदन शुल्‍क के रूप में उम्‍मीदवारों को 2000 रुपये का शुल्‍क जमा करना होगा. यह  UR/EWS/OBC श्रेणी के लिये है. SC, ST, PwBD श्रेणी और महिला वर्ग के उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क जमा करने की आवश्‍यकता नहीं है. उम्‍मीदवारों को बता दें कि फीस रीफंड नहीं होगा और पेमेंट ऑनलाइन मोड में ही होगा. उम्‍मीदवार क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिये फीस जमा कर सकते हैं.

प्रोफेसर पदों के लिये नोटिफिकेशन डायरेक्‍ट लिंक

एसोस‍िएट प्रोफेसर पदों के लिये नोटिफिकेशन डायरेक्‍ट लिंक 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 20, 2022 1:36 PM IST

Updated Date: January 20, 2022 1:38 PM IST