Top Recommended Stories

ESIC Recruitment 2022: ईएसआईसी में 4315 यूडीसी, स्‍टेनो और अन्‍य पदों के आवेदन प्रक्र‍िया शुरू, चेक करें डिटेल

ESIC Recruitment 2022 Notification: ईएसआईसी ने आधिकारिक वेबसाइट esic.in पर 4315 यूडीसी, स्‍टेनो और अन्‍य पदों के लिये नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन प्रक्र‍िया, योग्‍यता, चयन प्रक्र‍िया और अन्‍य जानकारी यहां चेक करें.

Published: January 19, 2022 10:11 PM IST

By Vandanaa Bharti

ESIC Recruitment 2022: ईएसआईसी में 4315 यूडीसी, स्‍टेनो और अन्‍य पदों के आवेदन प्रक्र‍िया शुरू, चेक करें डिटेल
15 फरवरी तक उम्‍मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ESIC Recruitment 2022 Notification: कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ESIC) ने हाल ही में स्‍टेनोग्राफर, अपर डिविजन क्‍लर्क (UDC) और एमटीएस पदों पर भर्ती के लिये नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्र‍िया (ESIC Recruitment Online Application) शुरू हो गई है और उम्‍मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आखिरी तारीख से पहले वे अपनी योग्‍यता और इच्‍छा के अनुसार पद के लिये ऑनलाइन आवेदन करें. कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने कुल 4315 पदों पर रिक्‍त‍ियों के लिये नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत कोलकाता, कानपुर, देहरादून, हैदराबाद, दिल्‍ली, जयपुर, चंडीगढ, पुडुचेरी, भुवनेश्‍वर, गुवाहाटी, मुंबई, इंदौर, त्रिशूर, बेंगलुरु, जम्मू, बद्दी, फरीदाबाद, अहमदाबाद, पणजी, नई दिल्ली, रायपुर, पटना, विजयवाड़ा, असम, अंबाला, एर्नाकुलम और केरल में नियुक्‍त‍ियां होंगी. पदों (Sarkari Naukri) से संबंधित ज्‍यादा जानकारी यहां नीचे पढें.

Also Read:

महत्‍वपूर्ण तारीखें:

आवेदन प्रक्र‍िया कब से शुरू: 15 जनवरी 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 15 फरवीर 2022

ESIC Recruitment 2022: योग्‍यता

UDC : किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से डिग्री और कंप्‍यूटर की जानकारी
स्‍टेनोग्राफर : 12वीं पास, कंप्‍यूटर पर हिन्‍दी और अंग्रेजी टाइपिंग की जानकारी
एमटीएस: मैट्र‍िक पास

ESIC Recruitment 2022 : उम्र सीमा

न्‍यूनतम : 18
अधिकतम (UDC और स्‍टेनो के लिये): 27
अधिकतम (MTS के लिये): 25

ESIC Recruitment 2022 : ऑनलाइन आवेदन

उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 15 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. एप्‍लि‍केशन फॉर्म जमा करने के बाद उम्‍मीदवार उसका प्रिंटआउट भी ले लें.

ESIC Recruitment 2022 : एप्‍ल‍िकेशन फीस

एप्‍ल‍िकेशन फीस : 500
SC/ ST/ PWD/महिला/एक्‍स सर्व‍िसमेन/विभाग के उम्‍मीदवार : 250

आवेदन करने के‍ लिये डायरेक्‍ट लिंक पर क्‍ल‍िक करें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 19, 2022 10:11 PM IST