
FSSAI Recruitment 2022: FSSAI में इन पदों पर आई भर्ती, जानें कैसे करना है आवेदन, क्या चाहिए योग्यता
इन पदों (Sarkari Naukri 2022) पर जो उम्मीदवार आवेदन करने वाले हैं वो अधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मार्च है. इस भर्ती के तहत कुल 2 पदों को भरा जाएगा.

FSSAI Recruitment 2022: फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदों (Sarkari Naukri 2022) पर जो उम्मीदवार आवेदन करने वाले हैं वो अधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मार्च है. इस भर्ती के तहत कुल 2 पदों को भरा जाएगा. आवेदन करे से पहले मांगी गई जानकारी को अच्छी तरह पढ़ लें. इस भर्ती के माध्यम से फूड एनालिस्ट के पदों पर भर्ती की जाएगी.
Also Read:
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)
उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास रसायन विज्ञान, जैव विज्ञान, सूक्ष्म विज्ञान, डेयरी, तेल में प्रोद्योगिकी में ग्रैजुएट की डिग्री होनी चाहिए. किसी भी विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान में डिग्री होनी चाहिए. वहीं भोजन के विश्लेषण में कम से कम से कम उम्मीदवारों के पास तीन साल का कार्य अनुभव हो सकता है. आवेदनकर्ता की आयु 50 वर्ष होनी चाहिए.
सैलरी (Salary)
उम्मीदवार जिनका भर्ती के माध्यम से चयन हो जाएगा उनको प्रतिमाह 60,000 रुपये वेतन दिया जाएगा. वहीं अनुबंध की शर्तों के तहत संविदा कर्मचारी को 60,000 रुपये राशि प्रतिमाह दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें