
Gujarat Anganwadi Recruitment: आंगनबाड़ी में आई 10वीं पास के लिए भर्तियां, जिन उम्मीदवारों को मिली नौकरी, उनकी डिग्री कर देगी हैरान
Gujarat Anganwadi Recruitment: गुजरात आंगनबाड़ी में 49 पदों पर रिक्तियां जारी की गई थीं, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास थी. लेकिन जिन उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया गया है, उनकी डिग्री आपको हैरान कर देगी.

Gujarat Anganwadi Recruitment: गुजरात के जूनागढ़ आंगनबाड़ी के लिए 49 सहायिकाओं के लिए रिक्तियां जारी की गई थीं. इन पदों पर आवेदन करने की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास थी. लेकिन इन पदों पर जिन महिलाओं ने आवेदन किया, उनकी डिग्री देखकर नियोक्ता हैरान हो गए. दरअसल, इन उम्मीदवारों में ऐसी महिलाएं सबसे ज्यादा थीं, जिनके पास ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएश और पीएचडी तक की डिग्री थी. 49 पदों के लिए करीब 950 महिलाओं ने आवेदन किए थे. इसमें से 80 फीसदी ऐसी ही महिलाएं थीं, जिनके पास हायर स्टडीज की डिग्री थी.
Also Read:
बता दें कि आंगनबाड़ी में हेल्पर पदों के लिए परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता है. इन पदों कि लिए मेरिट के आधार पर भर्तियां होती हैं. जूनागढ़ आंगनबाड़ी की सहायिका चयन सूची जारी दी गई है और जिन लोगों की भर्ती की गई है उसमें पीएचडी होल्डर भी शामिल हैं.
इन महिलाओं ने कहा कि इतनी डिग्री होने के बाद भी कोई फायदा नहीं है, क्योंकि लाख कोशिशों के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में आंगनबाड़ी में हेल्पर की नौकरी कर कम से कम अपने घर का खर्च तो निकाल सकती हैं.
आंगनबाड़ी नियोक्ता अधिकारियों का कहना है कि पदों के लिए जरूरी योग्यता से ज्यादा डिग्री रखने वाली महिलाओं ने ही इन पदों पर सबसे ज्यादा आवेदन किए हैं. हालांकि अधिकारी ने उनके चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़े लिखे हेल्पर का साथ मिलेगा तो उनमें बेहतर सुधार देखने को मिलेगा और उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें