Top Recommended Stories

India Post Group C Recruitment 2022: पोस्‍ट ऑफिस में ग्रुप सी पदों पर रिक्‍त‍ियां, जानिये कैसे होगा चयन

India Post Group C Recruitment 2022: जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मई 2022 है. चयनित उम्‍मीदवारों को मिलेगा अच्‍छा वेतन. जानिये आवेदन कैसे करना है और सेलेक्‍शन कैसे होगा.

Published: April 24, 2022 9:16 AM IST

By Vandanaa Bharti

India Post Recruitment 2022
India Post Recruitment 2022: A candidate must be 18 to 40 years of age to apply for the posts.

India Post Group C Recruitment 2022: नौकरी (JOBS) की तलाश कर रहे उम्‍मीदवारों के लिए अच्‍छी खबर है. भारतीय पोस्‍ट ऑफ‍िस में ग्रुप सी पदों पर रिक्‍त‍ियां हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार आधिकार‍िक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर इससे संबंधित विस्‍तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Also Read:

नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप सी पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मई है. वहीं इस भर्ती अभ‍ियान के जर‍िये कुल 9 पदों पर नियुक्‍त‍ियां होंगी. ऐसे में उम्‍मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह जल्‍द से जल्‍द पदों पर आवेदन करें और आखिरी तारीख का इंतजार ना करें.

भर्ती का विवरण :

मेकेनिक (मोटर वेहिकल): 5
इलेक्‍ट्र‍िकल : 2
टायरमैन : 1
ब्‍लैकस्‍मिथ : 1

योग्‍यता :

शैक्षणिक योग्‍यता: किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 8वीं पास हो और साथ में संबंधित ट्रेड में सर्ट‍िफ‍िकेट हो. उम्‍मीदवार के पास एक साल का अनुभव भी होना चाहिए. जो उम्‍मीदवार मेकेनिक (मोटर गाडी) के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास हेवी वेहिकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
उम्र सीमा : इन पदों के लिए 18 से 40 साल के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्र‍िया :

उम्‍मीदवारों का चयन कांपेटेटिव ट्रेड टेस्‍ट के आधार पर होगा.

ऐसे करें आवेदन :

उम्‍मीदवारों को नोटिफिकेशन में दिये निर्देश के अनुसार आवेदन फॉर्म भरना होगा और उसे नीचे दिये गए पते पर भेजना होगा.
The Senior Manager (JAG), Mail Motor Service, 134-A, Sudam Kalu Ahire Marg, Worli, Mumbai- 400018

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 24, 2022 9:16 AM IST