
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
India Post Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल भारतीय डाक विभाग में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) का सुनहरा मौका आया है. विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) के पदों (India Post Staff Car Driver Recruitment 2022) पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं 15 मार्च 2022 की शाम 5 बजे तक आवेदन फॉर्म भरकर दिए गए पते पर भेज सकते हैं.
पत्राचार का पता
उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें. इस फॉर्म को पूरा भरने व डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करने के बाद 15 मार्च तक सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सर्विस, सी-121, नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, नारायणा, नई दिल्ली-110028 पते पर आवेदन पत्र को भरकर भेजना होगा.
कितने पदों पर होगी भर्तियां
नोटिफिकेशन के मुताबिक जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप सी, नॉन-गजेटेड, नॉन-मिनिस्ट्रियल कटेगरी में स्टाफ कार ड्राइवर के पदों को भरा जाएगा. विभाग में कुल 29 पदों (Indian Post Jobs) पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों में सामान्य वर्ग के लिए 15 पद, ओबीसी के लिए 8, एससी के लिए 3 और ईडब्ल्यूएस केलिए 3 पद हैं. इन पदों पर भर्ती सीधे तौर पर की जानी है, जो कि 2 साल के लिए होगी.
योग्यता और सैलरी
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 10वीं कक्षा पास करने की सर्टिफिकेट होनी चाहिए. साथ ही आवेदनकर्ता की आयु 15 मार्च 2022 तक 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही लाइट एवं हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर प्रतिमाह 19,900 रुपये से लेकर 63,200 रुपये दिए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें