Top Recommended Stories

SSC CHSL 2022 Recruitment Notification: 7 मार्च से पहले करें आवेदन, 92 हजार तक होगी सैलरी

कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी जल्‍द ही एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन (SSC CHSL Exam Notification 2021-22) जारी करने वाला है. शेड्यूल के अनुसार एसएससी 01 फरवरी 2022 को नोटिफिकेशन जारी करेगा. आवेदन प्रक्र‍िया, वेतन, योग्‍यता और अन्‍य डिटेल यहां पढें.

Updated: January 30, 2022 6:05 PM IST

By Vandanaa Bharti

SSC CHSL 2022 Recruitment Notification: 7 मार्च से पहले करें आवेदन, 92 हजार तक होगी सैलरी
ssc chsl 2022

SSC CHSL 2022 Recruitment Notification: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के सीएचएसएल परीक्षा के लिये नोटिफिकेशन (SSC CHSL Exam Notification 2021-22) 01 फरवरी 2022 को आध‍िकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा. जो उम्‍मीदवार एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022 (SSC CHSL Exam 2022) में भाग लेना होना चाहते हैं, वे 1 फरवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं . एप्‍ल‍िकेशन लिंक (SSC CHSL Online Application Link) 07 मार्च 2022 तक एक्‍ट‍िव रहेगा. 27 साल के 12वीं पास उम्‍मीदवार इस भर्ती प्रक्र‍िया (SSC CHSL Recruitment 2022) में शामिल हो सकते हैं.

Also Read:

SSC CHSL 2022: महत्‍वपूर्ण तारीख

नोटिफिकेशन की तारीख (SSC CHSL 2022 Notification Date) : 01 फरवरी 2022
आवेदन प्रक्र‍िया की तारीख (SSC CHSL Online Registration): 01 फरवरी 2022
आवेदन की आखिरी तारीख (SSC CHSL Online Registration): 07 मार्च 2022
परीक्षा की तारीख (SSC CHSL Exam Date 2022): मई 2022
एडमिट कार्ड (SSC CHSL Admit Card 2022 Date) : परीक्षा से 7 दिन पहले

SSC CHSL 2022 : पदों का विवरण

लोवर डिविजन क्‍लर्क (LDC)/ जूनियर सेक्रेटेरिएट अस‍िस्‍टेंट (JSA)
पोस्‍टल असिस्‍टेंट (PA)/ सॉर्टिंग असिस्‍टेंट (SA)
डाटा एंट्री ऑपरेटर्स (DEO और डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड A)

वेतन (SSC CHSL Salary 2022)

लोवर डिविजन क्‍लर्क (LDC)/ जूनियर सेक्रेटेरिएट अस‍िस्‍टेंट (JSA): पे लेवल-2 (19,900-63,200).
पोस्‍टल असिस्‍टेंट (PA)/ सॉर्टिंग असिस्‍टेंट (SA): पे लेवल-4(25,500-81,100).
डाटा एंट्री ऑपरेटर्स (DEO): पे लेवल -4 (25,500-81,100) और लेवल-5 (29,200-92,300).
डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड A : पे लेवल -4 (25,500-81,100).

SSC CHSL 2022 : योग्‍यता

शैक्षणिक योग्‍यता :
जो उम्‍मीदवार 12वीं पास हैं या किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या यूनिवर्सिटी से समानान्‍तर डिग्री ली हो, वो इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं. हालांकि DEO CAG पदों के लिये साइंस और मैथ्‍स के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य होगा.

SSC CHSL : उम्र सीमा

18 से 27 साल के उम्‍मीदवार इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं.

उम्र सीमा में छूट :

OBC – 3 साल
ST/SC – 5 साल
PH+Gen – 10 साल
PH + OBC – 13 साल
PH + SC/ST – 15 साल
पूर्व सर्व‍िसमेन (Gen) – 3 साल
पूर्व सर्व‍िसमेन (OBC) – 6 साल
पूर्व सर्व‍िसमेन (SC/ST) – 8 साल

SSC CHSL 2022 : चयन प्रक्र‍िया

पदों पर उम्‍मीदवारों का चयन नीचे दिये गए
SSC CHSL टियर – 1, 2022 – कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा
SSC CHSL टियर – 2, 2022 – डिस्‍क्र‍िप्‍ट‍िव पेपर
SSC CHSL टियर – 3, 2022 – टाइपिंग टेस्‍ट / स्‍किल टेस्‍ट

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2022 6:05 PM IST

Updated Date: January 30, 2022 6:05 PM IST