Top Recommended Stories

BARC Recruitment 2021: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में नौकरी करने का सुनहरा मौका, इन पदों पर आवेदन करने के बचे हैं कुछ दिन, जल्द करें अप्लाई

BARC Recruitment 2021: उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने से पहले दिए गए खास बातों को ध्यान से पढ़ें.

Published: January 27, 2021 10:13 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Munna Kumar

BARC Recruitment 2021
सरकारी नौकरी का मौका

BARC Recruitment 2021: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने तारापुर और कलपक्कम में स्टाइपेंडरी ट्रेनी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए केवल चार दिन बचे हुए हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे जल्द ही ऑनलाइन मोड के माध्यम से BARC की आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इन पदों (BARC Recruitment 2021) पर आवेदन 31 जनवरी 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

Also Read:

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 160 रिक्त पद भरे जाएंगे. उम्मीदवार को किसी भी प्रविष्टि या किसी भी विकल्प का चयन करने से पहले विज्ञापन और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://recruit.barc.gov.in/barcrecruit/forms/user/log पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://recruit.barc.gov.in/barcrecruit/appmanager/UserApps/getDocument?action=docfile&pid=319 के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

BARC Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि: 15 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2021

BARC Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण

स्टाइपेंडियरी ट्रेनी श्रेणी- I (ग्रुप बी) – 50 पद

डिसिप्लीन्स:

मैकेनिकल – 13 पद
इलेक्ट्रिकल – 6 पद
रासायनिक – 7 पद
सिविल- 13 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स- 3 पद
इंस्ट्रूमेंटेशन- 4 पद
रसायन विज्ञान – 4 पद
स्टाइपेंडियरी ट्रेनी श्रेणी- II (ग्रुप सी) – 106 पद

डिसिप्लीन्स:

प्लांट ऑपरेटर – 15 पद
ए / सी मैकेनिक – 1 पद
फिटर- 45 पद
वेल्डर – 5 पद
इलेक्ट्रीशियन – 6 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 11 पद
मशीनिस्ट – 3 पद
साधन मैकेनिक – 13 पद
वेल्डर (GMAW और GTAW) – 1 पद
मैकेनिकल डीजल – 3 पद
मशीनर ग्राइंडर – 2 पद
प्रयोगशाला सहायक – 1 पद

BARC Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड

स्टाइपेंडियरी ट्रेनी श्रेणी- I (ग्रुप बी) – 50 पद

डिसिप्लीन्स:

मैकेनिकल – मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
इलेक्ट्रिकल – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
केमिकल – केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
सिविल- सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
इलेक्ट्रॉनिक्स- इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
इंस्ट्रूमेंटेशन- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन / इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग / इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी / इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
रसायन विज्ञान – बीएससी में न्यूनतम 60% अंक (प्रमुख विषयों के रूप में रसायन विज्ञान और सहायक विषयों के रूप में गणित) के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.

स्टाइपेंडियरी ट्रेनी श्रेणी- II (ग्रुप सी) – 106 पद

डिसिप्लीन्स:

प्लांट ऑपरेटर – कुल 60% अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में HSC (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ) पास होना चाहिए. साथ ही ITI में ए / सी मैकेनिक, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, मशीनिस्ट, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, वेल्डर (GMAW और GTAW) होना चाहिए.

मैकेनिकल डीजल, मशीनिस्ट ग्राइंडर – कुल 60% अंकों के साथ HSC (विज्ञान और गणित के साथ) पास होना चाहिए. साथ ही ITI में न्यूनतम 60% अंक के साथ ए / सी मैकेनिक / फिटर / इलेक्ट्रिशियन / इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक / मशीनिस्ट / इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक / वेल्डर (जीएमएडब्ल्यू और जीटीडब्ल्यू) / मैकेनिक/डीजल / मशीनर ग्राइंडर ट्रेड में एनटीसी (आईटीआई पास आउट) या दो साल का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.

प्रयोगशाला सहायक – कुल न्यूनतम 60% अंकों के साथ HSC (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ) पास होना चाहिए. साथ ही ITI में दो साल का संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना चाहिए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2021 10:13 AM IST