
Oil India Ltd Recruitment 2022: ऑयल इंडिया में सरकारी नौकरी का मौका, आई बंपर वैकेंसी
Oil India Ltd Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिये ऑयल इंडिया कंपनी बेहतरीन मौका लेकर आई है. उम्मीदवार पदों से संबंधित पूरी जानकारी यहां देखें.

Oil India Ltd Recruitment 2022: ऑयल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजर, सुपरीटेंडेंट इंजीनियर, सुपरीटेंडेंट मेडिकल ऑफिसर और अन्य रिक्तियों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन के अनुसार पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 21 फरवरी 2022 से शुरू हो गई है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वह 15 मार्च तक या उससे पहले आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. पदों से संबंधित पूरी जानकारी यहां नीचे देखें.
Also Read:
एप्लिकेशन फीस :
जनरल / OBC (NCL): 500 + टैक्स
SC/ST/PwBD/EWS/पूर्व सर्विसमैन: शून्य
पेमेंट मोड (ऑनलाइन): डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग
महत्वपूर्ण तारीखें:
आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू : 21-02-2022 को शाम 5 बजे से
आवेदन की आखिरी तारीख : 15-03-2022 को रात 11:59 बजे तक
योग्यता :
मैनेजर : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाले उम्मीदवार मैनेजर पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा : 32 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
सुपरीटेंडेंट इंजीनियर : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री या पीजी करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा: ओबीसी (एनसीएल) के लिये आयु सीमा 35/37 है, एससी – 37/39 है.
सुपरीटेंडेंट मेडिकल ऑफिसर : रेडियो डायग्नोसिस पीडियाट्रिक्स में एमडी / डीएनबी हो. आयु सीमा: 37 वर्ष
सीनियर मेडिकल ऑफिसर : एमबीबीएस. आयु सीमा : 32 वर्ष
सीनियर सेक्योरिटी ऑफिसर : डिग्री . आयु सीमा 32 वर्ष
सीनियर ऑफिसर : डिग्री / पीजी (संबंधित क्षेत्र में). आयु सीमा : UR/EWS- 27,
OBC(NCL) – 30, SC/ST – 32
सीनियर एकाउंट्स ऑफिसर या सीनियर इंटर्नल ऑडिट : आईसीएआई / आईसीएमएआई . आयु सीमा : UR: 29, OBC(NCL):32, SC: 34
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें