Top Recommended Stories

JPSC Recruitment 2022: अस‍िस्‍टेंट प्रोफेसर के 110 पदों पर वैकेंसी, नजदीक है आख‍िरी तारीख

JPSC Recruitment 2022: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने अस‍िस्‍टेंट प्रोफेसर पदों (Assistant Professor Recruitment 2022) के लिये आवेदन मांगे हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार आयोग ने 110 पदों के लिये रिक्‍त‍ियां जारी की हैं. नौकरी (sarkari job) की तलाश कर रहे उम्‍मीदवार पदों (JPSC Recruitment 2022) के लिये आवेदन कर सकते हैं.

Published: February 2, 2022 6:26 PM IST

By Vandanaa Bharti

JPSC Recruitment 2022: अस‍िस्‍टेंट प्रोफेसर के 110 पदों पर वैकेंसी, नजदीक है आख‍िरी तारीख
झारखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया फाइनल पर‍िणाम

JPSC Recruitment 2022: झारखंड लोक सेवा आयोग, जेपीएससी ने अस‍िस्‍टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) पदों पर भर्ती के लिये नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग ने 110 अस‍िस्‍टेंट प्रोफेसर पदों के लिए नोटिफिकेशन (JPSC Jobs notification) जारी किया है. इसके लिये वे सभी उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो BDS, ग्रेजुएट, MD, पोस्‍ट ग्रेजुएट हों. आवेदन की आख‍िरी तारीख 08 फरवरी 2022 है. आवेदन करने के लिये उम्‍मीदवारों को आध‍िकार‍िक वेबसाइट https://jpsc.gov.in/ पर जाना होगा. पदों (JPSC Recruitment 2022 Online application) से संबंधित पूरा विवरण नीचे देखें.

Also Read:

Jharkhand Public Service Commission Recruitment 2022: पदों का विवरण

पद का नाम : अससिस्‍टेंट प्रोफेसर
पदों की संख्‍या : 110
श्रेणी : सरकारी नौकरी
आवेदन प्रक्र‍िया कब से शुरू: 26 जनवरी 2022
आवेदन की आख‍िरी तारीख: 08 फरवरी 2022
एप्‍ल‍िकेशन मोड: ऑनलाइन
सैलरी: 15600-39100
जॉब लोकेशन: रांची, झारखंड
आध‍िकार‍िक वेबसाइट: https://jpsc.gov.in/

योग्‍यता

अस‍िस्‍टेंट प्रोफेसर: BDS, ग्रेजुएट, MD, पोस्‍ट ग्रेजुएट

JPSC Jobs 2022 application : उम्र सीमा (01 अगस्‍त 2021) :

अध‍िकतम उम्र सीमा : 30 वर्ष

JPSC Assistant Professor Posts : वेतन

15600-39100

एप्‍ल‍िकेशन फीस:

UR/ OBC/ EWS : 600
SC/ ST : 150

महत्‍वपूर्ण तारीखें:

आवेदन प्रक्र‍िया कब से शुरू (JPSC application submission) : 26 जनवरी 2022
आवेदन की आख‍िरी तारीख (JPSC Jobs form submission): 08 फरवरी 2022

JPSC Jobs 2022: ऐसे करें आवेदन

जेपीएससी ने उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. उम्‍मीदवार अपना जेपीएससी भर्ती 2022 फॉर्म (JPSC Recruitment 2022 form) जमा करने के लिए नीचे दिए गए चरणों की जांच कर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवेदन करने का आसान तरीका नीचे दिया गया है.

सबसे पहले नोटिफिकेशन (JPSC Notification) अच्‍छी तरह पढें.
JPSC की आध‍िकार‍िक वेबसाइट https://jpsc.gov.in/ पर जाएं.
Career/Recruitment बटन पर क्‍ल‍िक करें.
लॉग इन या न्‍यू रजिस्‍ट्रेशन (Log-In/New Registration) पर क्‍ल‍िक करें.
अगर रजिस्‍ट्रेशन नहीं हुआ है तो करें, अगर पहले से रजिस्‍टर्ड हैं तो लॉगइन करें.
पदों (JPSC job) के लिये फॉर्म भरें.
अपना ओरिजनल डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें.
पासपोर्ट साइज फोटो और हस्‍ताक्षर भी अपलोड करें.
एप्‍ल‍िकेशन फीस भरें.
उसका प्रिंटआउट लें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 2, 2022 6:26 PM IST