Top Recommended Stories

NITRD Recruitment 2021: NITRD में इन विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, ये है आखिरी तारीख

NITRD Recruitment 2021: उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इन खास बातों को ध्यान से पढ़ें.

Published: January 27, 2021 5:17 PM IST

By Munna Kumar

NITRD Recruitment 2021
सरकारी नौकरी का मौका

NITRD Recruitment 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ट्यूबरकुलोसिस एंड रेस्पिरेटरी डिजीज (NITRD) ने LDC,HMTS, ड्राइवर और अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती (NITRD Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी, 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों (NITRD Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, “पूर्ण आवेदन फॉर्म निदेशक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टीबी एंड रेस्पिरेटरी डिजीज, श्री अरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली -110030 को अंतिम तिथि तक या उससे पहले भेजा जाना चाहिए.”

Also Read:

56 रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती (NITRD Recruitment 2021) अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें से 43 रिक्तियां अस्पताल मल्टी टास्किंग स्टाफ (HMTS), 4 लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के लिए हैं, और एक-एक स्पेशलिस्ट जीआर II (थोरेसिक सर्जरी), सिस्टम एनालिस्ट, हेल्थ एजुकेशन ऑफिसर, साइकोलॉजिस्ट, हाउस कीपर, एक्स-रे टेक्निशियन, लाइब्रेरी इंफॉर्मेशन असिस्टेंट, जूनियर इलेक्ट्रिक मैकेनिक और ड्राइवर के लिए है.

नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है, “पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन फॉर्म आवश्यक नॉन-रिफंडेबल शुल्क (रु. 100 / – के साथ, केवल ग्रुप ए पोस्ट के लिए और रु. 50 / – ग्रुप सी पदों के लिए) निदेशक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टीबी एंड रेस्पिरेटरी डिजीज,नई दिल्ली के साथ होना चाहिए.” अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीएच / ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है.”

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://www.nitrd.nic.in/WriteReadData/userfiles/file/Recruitment%20Applicat के जरिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक http://www.nitrd.nic.in/WriteReadData/userfiles/file/RECRUITMEN पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2021 5:17 PM IST