Top Recommended Stories

PNB Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर की नौकरी पाने का मौका, चेक करें योग्‍यता

PNB Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक ने मैनेजर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर द‍िया है. पदों से संबंधित पूरी जानकारी यहां पढ़ें.

Published: April 21, 2022 6:03 PM IST

By Vandanaa Bharti

PNB Recruitment 2022 Sarkari Naukri 2022 punjab national bank job vacancy candidates can apply through direct link
PNB Recruitment 2022: A total of 103 posts will be filled in the Bank.

PNB Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक, PNB ने स्‍पेशल‍िस्‍ट ऑफिसर मैनेजर रिस्‍क (Specialist Officer Manager Risk), क्रेडिट और सीनियर मैनेजर भर्ती एग्‍जाम नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो उम्‍मीदवार, रिक्‍त‍ियों (PNB SO recruitment 2022) पर आवेदन करना चाहते हैं, वह 22 अप्रैल 2022 से 07 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. पदों से संबंधित पूरी जानकारी यहां देखें.

Also Read:

महत्‍वपूर्ण तारीखें:

आवेदन प्रक्र‍िया कब से शुरू : 22/04/2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 07/05/2022
आवेदन शुल्‍क जमा करने की आखिरी तारीख : 07/05/2022
परीक्षा की तारीख : 12/06/2022
एडमिट कार्ड : परीक्षा से पहले

आवेदन शुल्‍क :

जनरल / OBC : 850
SC / ST / PH : 50
उम्‍मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिये आवेदन शुल्‍क जमा कर सकते हैं.

Punjab National Bank SO : उम्र सीमा (01/01/2022)

न्‍यूनतम उम्र सीमा : 25
अध‍िकतम उम्र सीमा : 35 (मैनेजर )
अध‍िकतम उम्र सीमा : 37 (सीनियर मैनेजर )
उम्‍मीदवारों को उम्र सीमा में छूट पीएनबी भर्ती नियमों (PNB Recruitment Rules) के तहत मिलेगी.

पदों की संख्‍या और विवरण :

पदों की कुल संख्‍या : 145
मैनेजर रिस्‍क : 40
मैनेजर क्रेड‍िट : 100
सीनियर मैनेजर क्रेडिट : 05

शैक्षणिक योग्‍यताएं:

मैनेजर रिस्‍क योग्‍यता : किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से मैथ्‍स / स्‍टैट/इकोनॉमिक्‍स/या FRM/ PRM/ DTIRM/ MBA(फाइनेंस )/ CA/ ICWA/ CFA/ PGPBF में 60% अंक के साथ बैचलर / मास्‍टर डिग्री की हो और 1 साल का अनुभव हो.

मैनेजर क्रेड‍िट योग्‍यता: उम्‍मीदवारों ने किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 60% अंक के साथ CA/ICWA/MBA या PGDM किया हो और साथ में एक साल का अनुभव भी हो.

सीनियर मैनेजर क्रेडिट योग्‍यता : उम्‍मीदवारों ने किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 60% अंक के साथ CA/ICWA/MBA या PGDM किया हो और साथ में तीन साल का अनुभव भी हो.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 21, 2022 6:03 PM IST