Top Recommended Stories

Indian Railway RCF Recruitment 2022: रेलवे में नौकरी का मौका, 10वीं और 12वीं पास फटाफट करें आवेदन

RCF Recruitment 2022: रेलवे में नौकरी की इच्‍छा रखने वाले उम्‍मीदवारों के लिये बेहतरीन मौका है. उम्‍मीदवार इन पदों पर 21 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. पदों से संबंधित योग्‍यता और अन्‍य विवरण यहां पढें.

Updated: February 23, 2022 12:45 PM IST

By Vandanaa Bharti

Indian Railway RCF Recruitment 2022: रेलवे में नौकरी का मौका, 10वीं और 12वीं पास फटाफट करें आवेदन
10वीं और 12वीं पास के लिये नौकरी का मौका

Rail Coach Factory Recruitment 2022: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे 10वीं और 12वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए रेलवे कोच फैक्‍ट्री ने नोटिफिकेशन जारी की है. रेल कोच फैक्ट्री (RFC), कपूरथला ने स्पोर्ट स्पॉन्सर वेकेंसी की भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन दी है. वे उम्मीदवार जो रिक्तियों में रुचि रखते हैं और सभी योग्‍यताएं भी पूरी करते हैं, वे अधिसूचना के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. पदों से संबंधित ज्‍यादा जानकारी यहां चेक करें.

Also Read:

एप्‍ल‍िकेशन फीस :

सभी उम्‍मीदवारों के लिये : 500/-
SC/ ST/ PWD/ एक्‍स सर्व‍िसमैन /महिला / अल्‍पसंख्‍यक/ EBC उम्‍मीदवारों के लिये : 250/-
पेमेंट मोड (ऑनलाइन): SBI कलेक्‍ट के जरिये

महत्‍वपूर्ण तारीखें:

आवेदन प्रक्र‍िया कब से शुरू : 19-02-2022 से
आवेदन की आखिरी तारीख : 21-03-2022 को शाम 5 बजे तक

उम्र सीमा : (01-01-2022 पर आधारित)

न्‍यूनतम: 18
अध‍िकतम : 25

शैक्षण‍िक योग्‍यता :

उम्‍मीदवार ने किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 10वीं और 12वीं पास किया हो. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में ITI हो. उम्‍मीदवार को टाइपिंग आती हो.

इन बातों का रखें ध्‍यान :

किसी भी श्रेणी के उम्‍मीदवारों को उम्र सीमा में छूट प्राप्‍त नहीं होगी और ना ही न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता में किसी प्रकार की छूट दी जाएगी. एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्‍ल्‍यूएस श्रेणी के उम्‍मीदवारों के लिये कोई रिर्जेवेशन नहीं है. हालांकि अगर उम्‍मीदवार, इस श्रेणी से होने का दावा करता है तो उसे सेल्‍फ अटेस्‍ट कास्‍ट सर्ट‍िफ‍िकेट देना होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2022 12:06 PM IST

Updated Date: February 23, 2022 12:45 PM IST