Top Recommended Stories

SBI SCO 2022: स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया में इन पदों पर आवदन की कल आख‍िरी तारीख, ऐसे करें अप्‍लाई

SBI SCO 2022: स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया में इन पदों पर आवेदन करने की आख‍िरी तारीख 25 फरवरी 2022 है. पदों से संबंधित योग्‍यता, चयन प्रक्र‍िया आदि के बारे में यहां जानें.

Published: February 24, 2022 1:17 PM IST

By Vandanaa Bharti

SBI SCO 2022: स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया में इन पदों पर आवदन की कल आख‍िरी तारीख, ऐसे करें अप्‍लाई
The State Bank of India said the PAN-Aadhaar link before the due date is mandatory to enjoy seamless banking services.

SBI SCO 2022: भारतीय स्टेट बैंक नियमित आधार पर विशेषज्ञ संवर्ग अधिकारी पदों पर नियुक्ति के लिए योग्‍य भारतीय उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है. SBI SCO 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख कल 25 फरवरी 2022 है. SBI SCO 2022 रिक्तियों में कुल 48 सहायक प्रबंधक पद शामिल हैं, जिनमें से 15 रिक्तियां अस‍िस्‍टेंट मैनेजर (नेटवर्क सुरक्षा विशेषज्ञ) के लिए हैं और 33 रिक्तियां अस‍िस्‍टेंट मैनेजर (रूटिंग और स्विचिंग) के लिए हैं.

Also Read:

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा. SBI SCO 2022 लिखित परीक्षा, 20 मार्च 2022 (टेंटेटिव) को आयोजित की जाएगी. एसबीआई एससीओ 2022 एडमिट कार्ड (SBI SCO 2022 Admit Card) 5 मार्च 2022 (टेंटेटिव) से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा. एसबीआई एससीओ 2022 परीक्षा तारीखों (SBI SCO 2022 Exam Dates), रिक्तियां, योग्‍यता, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में यहां जानें.

SBI SCO 2022 : महत्‍वपूर्ण तारीख

SBI SCO नोटिफिकेशन: 5 फरवरी 2022
SBI SCO ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन: 5 फरवरी से 25 फरवरी 2022 तक
SBI SCO ऑनलाइन एप्‍ल‍िकेशन फीस: 5 फरवरी से 25 फरवरी 2022
एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लेने की आखिरी तारीख: 12 मार्च 2022
SBI SCO एडमिट कार्ड: 5 मार्च 2022 संभावित
SBI SCO 2022 परीक्षा की तारीख: 20 मार्च संभावित
SBI SCO 2022 इंटरव्‍यू : तारीख जारी नहीं
SBI SCO 2022 रिजल्‍ट : तारीख जारी नहीं

SBI SCO 2022 : योग्‍यता

असिस्‍टेंट मैनेजर (नेटवर्क सेक्‍योर‍िटी स्‍पेशलिस्‍ट) (JMGS-I): फर्स्‍ट ड‍िवीजन से ग्रेजुएशन पास.
असिस्‍टेंट मैनेजर (रूटिंग एंड स्‍व‍िच‍िंंग) (JMGS-I): फर्स्‍ट ड‍िवीजन से ग्रेजुएशन पास.

SBI SCO 2022 : चयन प्रक्र‍िया

उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्‍ट क‍िये गए उम्‍मीदवारों का इंटरव्‍यू होगा. बता दें कि लिख‍ित परीक्षा ऑनलाइन होगी.

नेगेटिव मार्किंग :

बता दें कि परीक्षा में नेगेटिव मिर्किंग होगी. इसलिये उम्‍मीदवार बहुत सोच समझ कर सवालों के उत्‍तर दें. जिन प्रश्‍नों के उत्‍तर नहीं आते हैं, उन्‍हें अंदाजा लगाकर मार्क ना करें. गलत उत्‍तर होने पर अंक काट लिये जाएंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 24, 2022 1:17 PM IST