Top Recommended Stories

Sarkari Naukri 2022: SEBI में नौकरी का आखिरी मौका, जल्‍द करें आवेदन, 55600 होगा वेतन

SEBI Recruitment 2022: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे अभ्‍यर्थी, इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी है. योग्‍यता, चयन प्रक्र‍िया और आवेदन प्रक्र‍िया के बारे में यहां जानें.

Published: January 23, 2022 11:45 AM IST

By Vandanaa Bharti

SEBI 'fully competent', Center tells SC on Adani issue, panel of experts may be formed.
SEBI 'fully competent', Center tells SC on Adani issue, panel of experts may be formed.

SEBI Recruitment 2022: सरकारी कंपनी में नौकरी पाने की चाहत रखने वाले उम्‍मीदवारों के लिये अच्‍छी खबर है. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने नोटिफिकेशन (SEB Recruitment 2022) जारी कर ऑफिसर ग्रेड A (Assistant Manager) के पदों (SEB Recruitment 2022) पर आवेदन आमंत्रि‍त किए हैं. इन पदों (SEBI Recruitment 2022) पर आवेदन करने आखिरी तारीख कल 24 जनवरी 2022 है. इसलिये योग्‍य और इच्‍छुक उम्‍मीदवार इन पदों पर फटाफट आवेदन करें. पदों (SEBI Recruitment 2022) पर आवेदन करने के लिये उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर जाना होगा. नीचे दिये गए डायरेक्‍ट लिंक के जरिये भी उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. पदों (SEBI Recruitment 2022) से संबंधित चयन प्रक्र‍िया, योग्‍यता और एप्‍ल‍िकेशन प्रोसेस के बारे में यहां नीचे देखें:

Also Read:

SEBI Recruitment 2022 : पदों का विवरण

ऑफिसर ग्रेड ए : 120 पद

SEBI Recruitment 2022 : जरूरी तारीखें

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 05 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2022

SEBI Recruitment 2022 : योग्यता

जनरल : किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में मास्टर डिग्री या लॉ में ग्रेजुएट, इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट या सीए / सीएफए / सीएस / सीडब्ल्यूए होना चाहिए.
लीगल : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से लॉ में ग्रेजुएट होना चाहिए.
आईटी : उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर विज्ञान) में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
रिसर्च : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सांख्यिकी / अर्थशास्त्र / वाणिज्य / व्यवसाय प्रशासन (वित्त) / अर्थमिति में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
राजभाषा : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से ग्रेजुएट डिग्री स्तर पर एक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री या संस्कृत / अंग्रेजी / अर्थशास्त्र / वाणिज्य में एक विषय के रूप में हिंदी के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए.

SEBI Recruitment 2022 : आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयुसीमा 30 साल होनी चाहिए.

SEBI Recruitment 2022 : एप्‍ल‍िकेशन फीस

अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 1000
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी : 100

SEBI Recruitment 2022 : चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन फेज 1, फेज 2 और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

SEBI Recruitment 2022 : वेतन

चयनित उम्‍मीदवारों को 28150-1550(4)-34350-1750(7)-46600-EB1750(4)-53600-2000(1)-55600 प्राप्‍त होगा.

डायरेक्‍ट लिंक 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें