
Sarkari Naukri 2022: बिहार में सरकारी नौकरी का मौका, 4050 पदों पर है बंपर वैकेंसी
SHSB NHM Bihar CHO Recruitment 2022: स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHSB), बिहार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत अनुबंध के आधार पर 4050 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है. पदों से संबंधित पूरी जानकारी यहां पढें.

SHSB NHM Bihar CHO Recruitment 2022: स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHSB), बिहार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के लिए कांट्रैक्ट के आधार पर 4050 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (Community Health Officers) की भर्ती कर रहा है. एनएचएम बिहार सीएचओ ऑनलाइन आवेदन (NHM Bihar CHO Online Application) 11 फरवरी 2022 से जारी है. एसएचएसबी एनएचएम सीएचओ भर्ती (SHSB NHM CHO Recruitment) के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 03 मार्च 2022 को hrshs.bihar.gov.in पर या उससे पहले आवेदन करें. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये कुल 4050 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) पदों पर नियुक्तियां होंगी. ये भर्तियां महिला हेल्थ वर्कर(ANM’s), पुरुष हेल्थ वर्कर (MPW), आशा आदि के तहत होगी.
Also Read:
महत्वपूर्ण तारीखें:
आवेदन कब से शुरू : 11 फरवरी 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 03 मार्च 2022
SHSB Bihar CHO Vacancy : पदों का विवरण
पदों की कुल संख्या : 4050
UR – 936
UR F – 499
MBC – 556
MBC(F) – 238
BC – 276
BC(F) – 143
SC – 692
SC(F) – 214
ST – 24
ST(F) – 1l
WBC – 104
EWS – 250
EWS F – 107
Bihar CHO: वेतन
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 25,000 रुपये का वेतन प्राप्त होगा. इसके अलावा प्रदर्शन के आधार पर 15,000 रुपये का इंसेंटिव भी प्रति माह प्राप्त होगा.
Bihar CHO Posts: योग्यता
शैक्षणिक योग्यता:
बीएससी (नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक बी.एससी। (नर्सिंग) / सामुदायिक स्वास्थ्य (सीसीएच) में सर्टिफिकेट कोर्स के एकीकृत पाठ्यक्रम के साथ या
सामुदायिक स्वास्थ्य में सर्टिफिकेट कोर्स को पूरा करने के साथ जनरल नर्स और मिडवाइफरी (जीएनएम) या
बीएससी नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक बी.एससी। (नर्सिंग) / सर्टिफिकेट हेल्थ
Bihar CHO: उम्र सीमा
UR और EWS : 42
BC/MBC (M&FF) : 45
UR F/EWS F : 45
SC/ST (M&F) : 47
Bihar CHO Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले आप बेसिक रजिस्ट्रेशन करें. इसके लिये Register पर क्लिक करें और विवरण दर्ज करें. आपका यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किया जाएगा. एसएमएस और ईमेल के जरिये आपको यह यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा.
2. यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से अब आप दोबारा लॉगइन करें. फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें. रजिस्ट्रेशन स्लिप का प्रिंटआउट लें.
एप्लिकेशन फीस :
UR, BC, MBC और EWS : 500
महिला और SC/ST (सिर्फ बिहार के ) : 250
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें