Top Recommended Stories

ICAI CA Results: आईसीएआई सीए फाउंडेशन, फाइनल परिणाम कल हो सकता है जारी, इन वेबसाइट्स पर देख पाएंगे स्‍कोर

ICAI CA Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाउंडेशन और दिसंबर सत्र के लिए अंतिम परीक्षा परिणाम कल, 10 फरवरी को घोषित करने की संभावना है.

Published: February 9, 2022 6:25 PM IST

By Vandanaa Bharti | Edited by Vandanaa Bharti

ICAI CA Foundation Result 2022 TO BE Released on icai nic in steps to check results online and through email
The result will be announced for the Foundation course and will be available on the official site of ICAI on icai.org.

ICAI CA Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाउंडेशन और अंतिम परीक्षा परिणाम दिसंबर सत्र (CA Foundation and Final exam results for the December session) के लिए कल, 10 फरवरी को घोषित करने की संभावना है. आईसीएआई सीए परीक्षा (ICAI CA exams) दिसंबर में आयोजित की गई थी और आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार परिणाम संभवतः 10 फरवरी (शाम) या 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

Also Read:

परिणाम अधिसूचना में ICAI ने कहा कि दिसंबर 2021 में आयोजित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स अंतिम परीक्षा (पुराना पाठ्यक्रम और नया पाठ्यक्रम) और फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम गुरुवार, 10 फरवरी, 2022 (शाम)/ 11 फरवरी शुक्रवार को घोषित होने की संभावना है. इसे निम्‍नलिख‍ित वेबसाइटों पर उम्मीदवारों देख सकते हैं. छात्र रोल नंबर के साथ रजिस्‍ट्रेशन नंबर या पिन नंबर का उपयोग करके आईसीएआई (ICAI) की वेबसाइटों से अपना परिणाम देख सकते हैं.

ICAI results: इन वेबसाइट्स पर चेक करें

icaiexam.icai.org
caresults.icai.org
icai.nic.in

यदि छात्र ई-मेल के माध्यम से परिणाम प्राप्त करना चाहते हैं तो वे वेबसाइट icaiexam.icai.org पर भी अपना रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं. जिन उम्‍मीदवारों ने ईमेल पर रिजल्‍ट प्राप्‍त करने के लिये रजिस्‍ट्रेशन किया है, उन्‍हें रिजल्‍ट जारी होने के तुरंत बाद ईमेल के जरिये अपना रिजल्‍ट प्राप्‍त हो जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 9, 2022 6:25 PM IST