
UPPSC BEO Main Result 2019 Declared: UPPSC ने जारी किया BEO Main 2019 का रिजल्ट, ये रहा चेक करने का Direct Link
UPPSC BEO Main Result 2019 Declared: उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट (Result) चेक कर सकते हैं.

UPPSC BEO Main Result 2019 Declared: UPPSC ने BEO मुख्य परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो UPPSC BEO Main Exam 2019 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा 6 दिसंबर, 2020 को आयोजित की गई थी, जिसमें 4182 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.
Also Read:
- Talented Child Harshvardhan: 7वीं क्लास का छात्र कराता है UPSC की तैयारी, विदेशों में भी बज चुका है टैलेंट का डंका | Watch Video
- UPPCS Topper: यूपी पुलिस के सिपाही ने क्लीयर की पीसीएस परीक्षा, रात में ड्यूटी और दिन में की पढ़ाई
- UP PCS Result 2021: यूपीपीएससी ने जारी किया पीसीएस परीक्षा का रिजल्ट, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट
कुल 309 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है. 70 महिला उम्मीदवारों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. UPPSC ने भर्ती विज्ञापन 13 दिसंबर, 2019 को जारी किया था. प्रीलिम्स परीक्षा 16 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की गई थी, जिसमें 2.3 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे और 4591 उत्तीर्ण हुए थे. 4385 योग्य उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://uppsc.up.nic.in/View_Notices.aspx?ID=news&N=1712 पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही इन स्टेप्स को फॉलो करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
UPPSC BEO Main Result 2019 ऐसे करें चेक
UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां List of selected candidates in Block Education Officer Examination-2019. Visible upto :28/02/2021′ लिखा हो.
एक PDF फाइल खुलेगी.
अपना रोल नंबर और नाम सर्च करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें