
SBI CBO Admit Card 2022: एसबीआई ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड जारी किया, डायरेक्ट लिंक
SBI CBO Admit Card 2022: एसबीआई सीबीओ भर्ती परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली है. बैंक ने परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. नीचे दिये गए डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

SBI CBO Admit Card 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, SBI 1226 सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) पदों पर भर्ती के लिये 23 जनवरी 2022 को परीक्षा आयोजित करने वाला है. इसके लिये बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. साथ ही बैंक ने डिक्लरेशन फॉर्म में भी जारी किया है. उम्मीदवारों को परीक्षा (SBI CBO Exam) के दिन अपने साथ एडमिट कार्ड और सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म दोनों ले जाना होगा. एडमिट कार्ड (SBI CBO Admit Card) डाउनलोड करने के लिये अभ्यर्थियों को एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers या bank.sbi/careers पर जाना होगा. एडमिट कार्ड (SBI CBO Admit Card) के लिये डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई है.
Also Read:
- Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना खाते से कैसे निकालें पैसे, यहां जानें क्या है तरीका?
- SBI अकाउंट के ग्राहक ध्यान दें! आपके अकाउंट से कट गए हैं 147.50 रुपए? वीडियो में जानें क्या है कारण | Watch Video
- यूपी में 38 हजार करोड़ का निवेश करेंगे उद्योगपति, 50 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार
SBI CBO Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड
1. SBI करियर की वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जाएं.
2. वहां दिये गए लेटेस्ट रिक्रूटमेंट टैब सेक्शन के RECRUITMENT OF CIRCLE BASED OFFICERS (Advertisement No. CRPD/ CBO/ 2021-22/19) में जाएं और लिंक Download Online Exam Call Letter पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा. यहां आपको अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करना होगा.
4. एडमिट कार्ड (SBI CBO Admit Card 2021) डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें. उस पर अपनी लेटेस्ट फोटो चिपकाएं.
एग्जाम सेंटर पर ले जानी होंगी ये चीजें:
1. SBI CBO एडमिट कार्ड
2. सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म
3. फोटो आईडी
4. फोटो आईडी की फोटो कॉपी भी
5. पेंसिल, बॉल पेन, इरेजर, इंक स्टैम्प पैड
उम्मीदवारों को बिना मास्क परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. इसलिये अपने साथ मास्क, हैंड सैनिटाइजर आदि जैसी जरूरी चीजें भी ले जाएं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें