
SBI SCO Recruitment 2022: स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर आवेदन के लिये बचे हैं सिर्फ तीन दिन, जल्दी करें
SBI SCO Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर रिक्तियां हैं. इस पर आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक है. इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

SBI Recruitment 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. आवेदन करने के लिये उम्मीदवारों को SBI SCO Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi/careers पर जाना होगा. आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर 2021 से ऑनलाइन शुरू है और इन पदों पर उम्मीदवार 13 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिये सिर्फ तीन दिन बचे हैं. ऐसे में उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर SBI SCO Recruitment 2021 के लिए फटाफट आवेदन करें. बता दें कि इन पदों के लिये बैंक परीक्षा आयोजित नहीं करेगा. सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन होगा.
Also Read:
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कुल 10 रिक्त पदों पर भर्ती के लिये नोटिफिकेशन जारी किया था. नोटिफिकेशन के अनुसार जिन पदों पर नियुक्तियां होंगी, उसमें चीफ मैनेजर (कंपनी सेक्रेट्री) के 2 पद, मैनेजर के 6 पद और डिप्टी मैनेजर (चार्टर्ड अकाउंटेंट) के 7 पद शामिल हैं.
योग्यता:
नोटिफिकेशन के अनुसार,मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से MBA / PGDM या इसके समकक्ष पोस्ट ग्रैजुएट मैनेजमेंट डिग्री रखने वाले उम्मीदवार मैनेजर पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं. वहीं, डिप्टी मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार चार्टर्ड अकाउंटेंट होना चाहिए.
चीफ मैनेजर पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 साल है. वहीं, मैनेजर और डिप्टी मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित है. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्राप्त होगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें