
SBI SCO recruitment 2022: एसबीआई में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस डायरेक्ट लिंक पर फटाफट करें आवेदन
SBI SCO recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 35 स्पेशल कैडर ऑफिसर पदों के लिए रिक्तियां जारी की हैं. जानिये इन पदों पर आवेदन कैसे करना है.

SBI SCO recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई न नोटिफिकेशन जारी कर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल 2022 से शुरू हो गई है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई ने कुल 35 रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 मई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख का इंतजार ना करें और जल्द से जल्द पदों पर आवेदन करें.
Also Read:
एसबीआईने जिन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, उसमें से कुछ पद रेगुलर बेसिस पर हैं और कुछ कांट्रैक्ट के आधार पर. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पदों से संबंधित पूरी जानकारी यहां नीचे दिये गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवारों को आवेदन (SBI SCO) करने के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा.
कब होगी परीक्षा :
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर नियुक्ति के लिए बैंक ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन करेगा. ऑनलाइन टेस्ट संभवत: 25 जून को हो सकता है. इसके लिए एडमिट कार्ड 16 जून को जारी होगा.
SBI SCO recruitment 2022: एप्लिकेशन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में जनरल/OBC/EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं SC/ST/PWD श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
SBI SCO recruitment 2022: पदों का विवरण
एसबीआई ने 35 पदों पर रिक्तियां जारी की हैं. इसमें से 7 रेगुलर रिक्तियां हैं और 29 कांट्रैक्ट के आधार पर हैं.
इस डायरेक्ट लिंक पर करें आवेदन
SBI SCO recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
1. SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
2. होमपेज पर दिये गए करियर टैब पर क्लिक करें.
3. अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
4. रजिस्टर करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
5. अपने दस्तावेज अपलोड करें.
6. एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें.
7. सबमिट करें और भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए उसका प्रिंटआउट लें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें