School Closed : पश्‍च‍िम बंगाल के स्‍कूलों में समय से पहले हुई गर्मी की छुट्ट‍ियां, ये है बड़ी वजह

पश्‍च‍िम बंगाल के स्‍कूलों में समय से पहले ही गर्मी की छुट्ट‍ियां घोष‍ित कर दी गई हैं. क्‍या है पूरा मामला, यहां जानें.

Updated: April 27, 2022 5:20 PM IST

By Vandanaa Bharti

School Closed : पश्‍च‍िम बंगाल के स्‍कूलों में समय से पहले हुई गर्मी की छुट्ट‍ियां, ये है बड़ी वजह
गर्मी की छुट्टी

कोलकाता: पश्‍च‍िम बंगाल सरकार ने राज्य में बढ़ती गर्मी की स्थिति को देखते हुए स्कूली छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टी की घोषणा की है. स्कूलों में 2 मई 2022 से ग्रीष्मकालीन अवकाश होगा. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब राज्‍य सरकार ने गर्म हवाओं के कारण स्‍कूल बंद करने का फैसला किया है. इससे पहले ओड‍िशा और अन्‍य राज्‍यों ने कुछ दिनों के लिए स्‍कूल बंद कर दिये हैं.

Also Read:

पश्‍च‍िम बंगाल के कुछ जिलों में मौजूदा लू की स्थिति के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उभरती स्थिति की समीक्षा के लिए आज 27 अप्रैल को राज्य सचिवालय में शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसके बाद गर्मी की छुट्ट‍ियों को पहले करने का फैसला लिया गया.

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए दक्षिण बंगाल के सात जिलों में लू की स्थिति का अनुमान लगाया है, जबकि कोलकाता में भी लू जैसी स्थिति देखी जाएगी. लिहाजा कुछ स्‍कूलों ने कक्षाएं ऑनलाइन श‍िफ्ट करने का फैसला किया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 5:12 PM IST

Updated Date: April 27, 2022 5:20 PM IST