Top Recommended Stories

School Reopen : कक्षा 1 से 7 के लिए आज से फिर से खुल रहे ओडिशा के स्कूल

School Reopen : COVID-19 महामारी के कारण लगभग दो साल के लंबे समय तक बंद के बाद ओडिशा के स्कूल कक्षा 1 से 7 के लिए आज से फिर से खोलने के लिए तैयार हैं.

Updated: February 28, 2022 9:37 AM IST

By Vandanaa Bharti

School Reopen : कक्षा 1 से 7 के लिए आज से फिर से खुल रहे ओडिशा के स्कूल
आज से स्‍कूल शुरू

School Reopen : ओड‍िशा में आज से कक्षा 1 से 7वीं के लिये स्‍कूल खुल रहे हैं. दो साल के लंबे अंतराल के बाद छोटी कक्षाओं के लिये स्‍कूल खोले गए हैं. इससे पहले 14 फरवरी 2022 से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने वाली थीं, लेकिन सरकारी अध‍िकार‍ियों ने इसके लिये और समय की मांग की. दरअसल, ऑफलाइन कक्षाओं के लिये स्‍कूलों को पूरी तरह से सैनीटाइज करने के लिये समय दिया गया.

Also Read:

आज स्‍कूल खुलने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की जाएगी कि कितने छात्र कक्षाओं के लिये आ रहे हैं. बता दें कि स्‍कूल में भले ही छात्र नहीं आ रहे थे, लेकिन 14 फरवरी 2022 से श‍िक्षक स्‍कूल आ रहे हैं और यहीं से वे ऑनलाइन कक्षाएं कर रहे थे.

शिक्षकों ने छात्रों के लिए तनाव मुक्त और मजेदार माहौल बनाने के लिए तालमेल बनाने के अभ्यास पर एक निश्‍च‍ित समय सारिणी तैयार करने की दिशा में काम किया है. शुरुआत में छात्रों से उनके अच्‍छे अनुभवों और अच्छी यादों को साझा किया जाएगा. श‍िक्षक छात्रों के शौक, बच्चों ने कैसा महसूस किया और स्कूल बंद होने के दौरान उन्‍होंने क्‍या क्‍या किया, इस तरह की बातचीत करेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 28, 2022 9:36 AM IST

Updated Date: February 28, 2022 9:37 AM IST