
School/College Closed In UP: उत्तर प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थान 30 जनवरी तक रहेंगे बंद, आदेश जारी
दरअसल राज्य में अब 30 जनवरी तक के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. बता दें कि इससे पहले राज्य मे 22 जनवरी त डिग्री कॉलेजों तथा विश्वविद्यालयों को बंद किया गया था. लेकिन अब इसकी अवधि बढ़ा दी गई है.

School, College Closed In UP: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों को लेकर अहम फैसला लिया है. दरअसल राज्य में अब 30 जनवरी तक के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. बता दें कि इससे पहले राज्य मे 22 जनवरी त डिग्री कॉलेजों तथा विश्वविद्यालयों को बंद किया गया था. लेकिन अब इसकी अवधि बढ़ा दी गई है.
Also Read:
उत्तर प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान प्राइमरी स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय 30 जनवरी तक उत्तर प्रदेश में बंद रहेंगे. सरकार ने इससे पहले 14 जनवरी तक प्राइमरी, बेसिक व माध्यमिक स्कूलों को बंद रखा था. साथ ही 22 जनवरी तक के लिए कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को बंद रखा गया था. लेकिन फैलती महामारी के कारण अब इस अवधि को बढ़ाकर 30 जनवरी कर दिया गया है. यह आदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जारी किया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें