Top Recommended Stories

दिल्‍ली में फिलहाल नहीं खुलेंगे स्‍कूल और कॉलेज, ऑनलाइन जारी रहेंगी कक्षाएं

अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे और इस मुद्दे को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की अगली बैठक में उठाया जाएगा.

Updated: January 28, 2022 12:45 AM IST

By Vandanaa Bharti

दिल्‍ली में फिलहाल नहीं खुलेंगे स्‍कूल और कॉलेज, ऑनलाइन जारी रहेंगी कक्षाएं
दिल्‍ली के स्‍कूल और कॉलेज रहेंगे बंद

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली में फिलहाल स्‍कूल और कॉलेज बंद रहेंगे और ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे और इस मुद्दे को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की अगली बैठक में उठाया जाएगा. बैठक के दौरान, दिल्ली सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने की सिफारिश करते हुए कहा कि बच्चों के सामाजिक और आर्थिक कल्याण को और नुकसान से रोकने के लिए आवश्यक है कि स्‍कूल खोले जाएं. राज्‍य सरकार ने कहा कि राजधानी में कोविड​​-19 की स्थिति में सुधार हुआ है, लिहाजा स्‍कूल और कॉलेजों को दोबारा खोला जा सकता है.

Also Read:

हालांकि बैठक में स्‍कूल और कॉलेजों को खोले जाने पर सहमति नहीं बन पाई है. वरिष्‍ठ अधिकारियों का कहना है कि स्‍कूल दोबारा खोले जाने का मुद्दा डीडीएमए के साथ होने जा रही अगली मीटिंग में उठाया जाएगा.

राज्‍य के उपमुख्यमंत्री और श‍िक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा कभी भी कक्षा की पढ़ाई की जगह नहीं ले सकती. उन्‍होंने कहा कि सरकार ने स्कूलों को बंद कर दिया था, जब यह बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं था, लेकिन अत्यधिक सावधानी उन्हें नुकसान पहुंचा रही थी.

पेरेंट्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने मनीष सिसोदिया से मुलाकात की थी और 1600 माता-पिता के हस्‍ताक्षर वाला मेमोरेंडम उन्‍हें सौंपा था, जिसमें यह कहा गया था कि बच्‍चों का स्‍कूल अब खोला जाना चाहिए.

हालांकि स्कूलों को कुछ समय के लिए फिर से खोल दिया गया था, लेकिन पिछले साल 28 दिसंबर को ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से COVID-19 की तीसरी लहर को देखते हुए उन्हें फिर से बंद कर दिया गया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें