Top Recommended Stories

School summer vacations 2022: घूमने का प्लान बनाने से पहले जान लें बच्चों के स्कूल की गर्मी की छुट्टियों का शेड्यूल

एक बार फिर साल का वह समय आ गया है, जब बच्चे बहुत खुश होते हैं. जी हां गर्मी की छुट्टियों की बात हो रही है. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. हालांकि कुछ राज्य अब भी ऐसा नहीं कर पाए हैं. यहां राज्यों की लिस्ट दी गई है, अगर आपके बच्चों की छुट्टियां जल्द पड़ने वाली हैं तो तुरंत प्रोग्राम बनाएं और इस प्रचंड गर्मी से दूर बच्चों को किसी हिस स्टेशन की सैर करवाकर लाएं.

Updated: April 29, 2022 3:25 PM IST

By Digpal Singh

School summer vacations 2022: घूमने का प्लान बनाने से पहले जान लें बच्चों के स्कूल की गर्मी की छुट्टियों का शेड्यूल

School summer vacations 2022: कोरोना महामारी के चलते हाल ही में बच्चों के स्कूल खुले थे और अब गर्मी की छुट्टियों (Summer Holidays 2022) का वक्त भी आ चुका है. हालांकि, इस बार प्रचंड गर्मी और लू के कारण कई राज्यों में स्कूलों ने पहले ही गर्मी की छुट्टियों की घोषणा करनी शुरू कर दी है. लंबे समय बाद स्कूल जाने और प्रचंड गर्मी की वजह से बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में गर्मी की छुट्टियों में अगर बच्चे किसी ठंडी जगह घूमने की जिद्द कर रहे हैं, तो उनकी इस इच्छा को जरूर पूरा करें. इससे आपको भी अपने रोजमर्रा की जिंदगी से कुछ आराम मिल जाएगा और आप भी ठंडी जगहों का लुत्फ ले आएंगे. साथ में बच्चों और परिवार के साथ समय बितान का अनुभव तो हमेशा ही अदभुत होता है.

Also Read:

उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश तक कई राज्यों ने गर्मी की छुट्टियों (summer vacations 2022) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चलिए जानते हैं किस राज्य में कब से गर्मी की छुट्टियां पड़ रही हैं, ताकि आप समय रहते किसी ठंडे पहाड़ी इलाकों में अपनी और बच्चों की छुट्टियां प्लान कर सकें.

उत्तर प्रदेश – अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो इस बार आपके बच्चों को पूरे 41 दिन तक की छुट्टियां मिल सकती हैं, जिसमें वह जमकर मौज-मस्ती कर सकते हैं और कुछ नया सीख सकते हैं. उत्तर प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां (summer holiday 2022) 21 मई से 30 जून तक चलेंगी.

महाराष्ट्र – महाराष्ट्र में पहली से 9वीं तक और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए 2 मई से 12 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई हैं. विदर्भ को छोड़कर पूरे राज्य में 13 जून से स्कूल खुल जाएंगे, जबकि विदर्भ में 27 जून को गर्मी की छुट्टियां खत्म होंगी.

छत्तीसगढ़ – अगर आपके बच्चे छत्तीसगढ़ के स्कूलों में पढ़ते हैं तो आप जानते ही होंगे कि राज्य में 24 अप्रैल से ही गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं. छत्तीसगढ़ में स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां 14 जून तक चलेंगी. इस तरह से छत्तीसगढ़ के छात्रों को पूरे 50 दिन की छुट्टियां इस वर्ष मिल रही हैं.

ओडिशा – अगर आपके बच्चे ओडिशा के स्कूलों में पढ़ते हैं तो इस बार छात्रों को सिर्फ 35 दिन की ही छुट्टियां मिल रही हैं. इस साल राज्य में प्रचंड गर्मी को देखते हुए 6 मई से 16 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई हैं. हालांकि, 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक भी छात्रों की कक्षाएं स्थगित रखी गईं.

कर्नाटक – अगर आपके बच्चे कर्नाटक में पढ़ते हैं तो आपको पता ही होगा कि बच्चों के स्कूल में गर्मी की छुट्टियां 10 अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं और 15 मई तक यह छुट्टियां चलेंगी. राज्य सरकार ने फरवरी में ही गर्मी की छुट्टियों की तारीखें घोषित कर दी थीं.

आंध्र प्रदेश – अगर आपके बच्चे आंध्र प्रदेश के स्कूलों में पढ़ते हैं तो आप भी तैयारी शुरू कर दीजिए, क्योंकि 6 मई से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो रही हैं, जो 4 जुलाई तक चलेंगी. तो इस बार किसी ठंडी जगह पर बच्चों को घुमाने लेकर जाएं और कोरोना के बाद उनके साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताएं

मध्य प्रदेश – मध्य प्रदेश सरकार ने अभी तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की तारीखें घोषित नहीं की हैं. हालांकि, प्रचंड गर्मी और छात्रों व उनके परिजनों के दबाव को देखते हुए लगता है कि जल्द ही मध्य प्रदेश में भी गर्मी की छुट्टियां घोषित हो जाएंगी. राज्य के कई इलाकों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है और पारा लगातार नई ऊंचाई छू रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 3:16 PM IST

Updated Date: April 29, 2022 3:25 PM IST