Top Recommended Stories

SRMJEEE 2022 phase 1 counselling: पहले फेज के लिए काउंसलिंग की प्रक्र‍िया आज से शुरू, चेक करें पूरा शेड्यूल यहां

SRMJEEE 2022 phase 1 counselling: काउंसलिंग की प्रक्र‍िया आज से ऑनलाइन शुरू हो गई है. काउंसलिंग का शेड्यूल और प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर जारी कर दिया गया है.

Updated: January 25, 2022 10:44 AM IST

By Vandanaa Bharti

SRMJEEE 2022 phase 1 counselling: पहले फेज के लिए काउंसलिंग की प्रक्र‍िया आज से शुरू, चेक करें पूरा शेड्यूल यहां
एसआरएमजेईईई 2022

SRMJEEE 2022 phase-1 counselling: एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SRMIST) आज, 25 जनवरी 2022 को पहले फेज की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर रहा है. काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर शेड्यूल और प्रक्रिया चेक कर सकते हैं. बता दें कि च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 25 जनवरी से 26 जनवरी के बीच आयोजित होगी. एसआरएमजेईईई 2022 चरण 1 सीट अलॉटमेंट 29 जनवरी को किया जाएगा. एलाकेशन और फीस जमा करने की अवध‍ि 29 जनवरी से 2 फरवरी 2022 के बीच होगी. SRMJEEE चरण 1 परीक्षा (SRMJEEE phase 1 exam) 8 और 9 जनवरी को रिमोट प्रॉक्टेड ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी, ज‍िसका रैंक कार्ड 24 जनवरी को जारी कर दिया गया था.

Also Read:

SRMJEEE 2022 शेड्यूल:

काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए केवल वहीं उम्‍मीदवार योग्‍य माने जाएंगे, जिन्‍होंने रैंक लिस्‍ट में अपनी जगह बनाई है. एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SRMIST) ने अभी पहले फेज की परीक्षा का परिणाम जारी किया है और उसी के लिये काउंसलिंंग हो रही है. इसके बाद दूसरे फेज की परीक्षा आयोजित की जाएगी. SRMJEEE 2022 के दूसरे फेज की परीक्षा 23 और 24 अप्रैल 2022 को आयोजित होगी. जबकि तीसरे चरण की परीक्षा 25 और 26 जून 2022 को रिमोट प्रॉक्टेड ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी.

SRMJEEE Result 2022 Phase 1: ऐसे चेक करें परिणाम

1: आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर जाएं.
2: होम पेज पर दिये गए एसआरएम बीटेक आवेदन पोर्टल पर जाएं.
3: अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
4: स्क्रीन पर र‍िजल्‍ट आ जाएगा. चेक करें और उसका प्रिंट आउट लें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2022 10:41 AM IST

Updated Date: January 25, 2022 10:44 AM IST