
SSC MTS Results 2021: एसएससी एमटीएस टियर-1 का परिणाम आज हो सकता है जारी, ऐसे चेक करें
SSC MTS Tier 1 Result 2021: नतीजे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए जाएंगे. इसके जारी होने के बाद उम्मीदवार यह जान सकेंगे कि वे एसएससी मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए टियर 2 परीक्षा में बैठने के योग्य हैं या नहीं.

SSC MTS Tier 1 Result 2021: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी मल्टी-टास्किंग स्टाफ टियर 1 परीक्षा परिणाम या एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा परिणाम 2021 (SSC MTS Tier 1 Exam results 2021) आज, 28 फरवरी को जारी होने की संभावना है. परिणाम एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए जाएंगे. एक बार परिणाम आने के बाद, उम्मीदवार यह जान सकेंगे कि वे एसएससी मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए टियर 2 परीक्षा (Tier 2 exams for SSC Multi-Tasking Staff) में बैठने के योग्य हैं या नहीं.
Also Read:
इसके बाद एसएससी जल्द ही टियर-1 फाइनल आंसर की (MTS Tier 1 Exam 2021 final answer key) जारी कर सकता है. आयोग ने प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी कर दिये हैं. आंसर की पर दर्ज आपत्तियों की जांच करने के बाद आयोग फाइनल आंसर की जारी करेगा. टियर-1 परीक्षा (SSC MTS Tier 1 2021 exams) का आयोजन 5 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक हुआ.
SSC MTS Tier 1 2021 Result: ऐसे चेक करें
1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
2. दिये गए लिंक Multi-Tasking Staff Examination, 2021 – Declaration of result for Tier 1 पर क्लिक करें.
3. एक पीडीएफ स्क्रीन पर आएगा. अपना रोल नंबर चेक करें.
4. इस पीडीएफ को डाउनलोड करें और सेव करें.
इस बात का ध्यान रखें कि जिन उम्मीदवारों ने एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा (SSC MTS Tier 1 Exam 2021) पास कर ली है, वह टियर 2 परीक्षा (SSC MTS Tier 2 Examination) के लिये योग्य होंगे और टियर 2 परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड अलग से जारी होगा. टियर 1 परीक्षा में फेल होने वाले उम्मीदवार, टियर 2 परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें