Top Recommended Stories

SSC Phase 9 Answer Key 2021: एसएससी फेज 9 के लिए आंसर की जारी, ऐसे चेक करें

SSC Phase 9 Answer Key 2021 : एसएससी ने फेज 9 सेलेक्‍शन पदों के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. उम्‍मीदवार यहां बताए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो कर उसे चेक कर सकते हैं.

Updated: March 31, 2022 10:52 PM IST

By Vandanaa Bharti

REET answer key, https://www.reetbser2022.in/, REET 2022, REET 2022 Answer Key,
REET 2022: As per the earlier notification, the REET 2022 examination was conducted on July 23, and 24, 2022.

SSC Phase 9 Answer Key 2021: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) , SSC ने फेज 9 के लिए आंसर की (SSC Phase 9 Answer Key 2021) आज 31 मार्च 2022 को जारी की है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर एसएससी चयन पोस्ट चरण IX उत्तर कुंजी (SSC Selection Posts Phase IX answer key) डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read:

बता दें कि यह आंसर की (SSC Phase 9 Answer Key 2021), 2 से 10 फरवरी नकएर 14 से 16 फरवरी तक आयोजित परीक्षा के लिए जारी की गई है. 14 से 16 फरवरी को उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड और पंजाब के लिए आयोजित की गई थी, क्‍योंकि इन राज्‍यों में विधानसभा चुनाव चल रहे थे.

आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि आंसर की के साथ आपत्‍ति‍ दर्ज करने की विंडो भी ओपन कर दी गई है. उम्‍मीदवार 5 अप्रैल तक आपत्‍त‍ि दर्ज कर सकते हैं.

SSC Selection Posts Phase 9 Answer Key 2021: ऐसे चेक करें

1. कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर दिये गए लिंक Uploading of Tentative Answer Key of Phase IX/2021/Selection Posts पर क्‍ल‍िक करें.
3. अपना रोल नंबर और पासवर्ड एंटर करें.
4. अब आंसर की चेक करें और अगर आपत्‍त‍ि दर्ज करना चाहते हैं तो ऑब्‍जेक्‍शन लिंक पर क्‍लि‍क करें और डॉक्‍यूमेंट्स के साथ आपत्‍त‍ि दर्ज करें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.