Top Recommended Stories

SSC exam: एसएससी परीक्षा देने जा रहे इन छात्रों को मिलेगी उम्र सीमा और फीस में छूट, जानें

SSC exam: एसएससी परीक्षा देने जा रहे इन छात्रों के लिये अच्‍छी खबर है. पढें पूरा अपडेट

Updated: January 17, 2022 1:09 PM IST

By Vandanaa Bharti

UBSE
UBSE 10th and 12th Exam Date sheet 2022 OUT.

SSC exam: एसएससी परीक्षा देने जा रहे उम्‍मीदवारों के लिये अच्‍छी खबर है. तेलंगाना सरकार ने एसएससी परीक्षा के लिए छात्रों की आयु में छूट देने का फैसला किया है. मार्च 2022 में होने जा रही एसएससी परीक्षा फीस का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 3 मार्च 2022 है. बता दें कि फिलहाल एसएससी परीक्षा देने के लिये छात्र की उम्र कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए. एसएससी परीक्षा (SSC exam) में बैठने के लिये छात्र का जन्‍म 31-8-2007 से पहले होना चाहिए. यानी वह 14 साल का होना ही चाहिए. लेकिन, बदलाव के बाद अब कुछ खास मामलों में छात्रों को उम्र सीमा और फीस में छूट दी जाएगी.

Also Read:

नियमों के अनुसार सरकारी स्‍कूल का प्रिंसिपल, छात्र को एक या डेढ साल की छूट दे सकता है. डायरेक्‍टोरेट ऑफ गर्वनमेंट एग्‍जामिनेशन डिपार्टमेंट ऐसे छात्रों को उम्र सीमा में दो साल तक की छूट दे सकता है. इसी तरह प्राइवेट स्‍कूल के छात्रों को DEO डेढ साल तक की छूट दे सकता है और गर्वनमेंट एग्‍जामिनेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्‍टर दो साल की छूट दे सकते हैं.

उम्र सीमा में छूट का लाभ लेने के लिये उम्‍मीदवारों को मेडिकल और बर्थ सर्ट‍फिकेट के साथ 300 रुपये का चालान जमा करना होगा.

परीक्षा शुल्‍क में छूट :

SC ST BC श्रेणी और ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे छात्र जिनके माता-पिता की वार्ष‍िक आय, 25000 से कम है, उन्‍हें परीक्षा शुल्‍क में छूट प्राप्‍त होगी. उम्‍मीदवारों को इसके लिये इनकम सर्ट‍िफिकेट देना होगा.

डिस्लेक्सिया छात्रों (जिन्हें पढ़ने, लिखने और सीखने में कठिनाई होती है) को तीसरी भाषा से छूट दी जाएगी. ऐसे छात्र अपनी परीक्षा लिखने के लिए किसी की मदद ले सकते हैं और उन्हें 60 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा.

इसी तरह, जो छात्र देख नहीं सकते या जो मूक-बधिर हैं, ऐसे छात्रों के लिए न्यूनतम अंक 35 से घटाकर 20 कर दिया गया है और उन्हें दूसरी भाषा से छूट दी जाएगी और उन्हें अपनी परीक्षा लिखने के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 17, 2022 1:06 PM IST

Updated Date: January 17, 2022 1:09 PM IST