
Success Story: KGF एक्टर यश के पिता करते थे बस कंडक्टर का काम, रहने की नहीं थी जगह
Success Story: केजीएफ 2 के हीरो यश के कदम आज कामयाबी चूम रहे हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. उनके पिता बस कंडक्टर का काम करते थे और उनके पास रहने की कोई जगह नहीं थी. जानिये यश की सफलता और संघर्ष की कहानी, यहां.

Success Story: किस्मत और हिम्मत दोनों साथ हो तो आसमान में छेद करना भी संभव है. इसका एक उदाहरण हैं फिल्म अभिनेता यश. यश को जन्म के बाद नवीन कुमार गोवड़ा का नाम (kgf hero real name Naveen Kumar Gowda) मिला था. यश नाम से उनकी मां पुकारती थी, जिसे यश ने फिल्मों के लिए चुन लिया. देश और दुनिया में अपनी फिल्म की सफलता का परचम लहरा रहे यश की जिंदगी हमेशा ऐसी नहीं थी. उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था. उनके पिता अपने घर का खर्च उठाने के लिए कंडक्टर का काम करते थे.
Also Read:
यश का सपना था फिल्मों में काम
यश बचपन से ही फिल्म की दुनिया में काम करना चाहते थे. शुरुआत में तो उनके माता-पिता ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. फिर एक दिन उन्होंने यश को फिल्म सेट पर काम करने की अनुमति दे दी. उन्हें लगा कि एक दो दिनों में अक्ल ठिकाने आ जाएगी और वह घर वापस आ जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि यश को जिस फिल्म के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर का काम मिला, वह दो दिनों में ही बंद हो गई और यश के पास रहने के लिए कोई जगह नहीं बची. लेकिन यश ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने एक थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया.
थिएटर ग्रुप के साथ काम करने के दौरान ही उनकी मुलाकात मशहूर नाटककार बीवी करांथ से मुलाकात हुई. इनके साथ लंबे समय तक यश ने काम किया.
धीरे धीरे यश ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना रास्ता बना लिया और कैमरे के सामने आना शुरू कर दिया. यश ने कहा कि उन्होंने कभी प्लान बी नहीं बनाया. उन्होंने हमेशा यही सोचा कि वह हीरो हैं. बचपन से ही उन्होंने खुद को हीरो के रूप में ही देखा है. स्कूल में भी वह एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में भाग लेते थे. लोगों से एक्स्ट्रा अटेंशन और मिलने वाली तालियों की उन्हें आदत हो गई.
साल 2008 में मिली पहली फिल्म :
साल 2008 में यश को रॉकी नाम से लीड रोल मिला. यश लेकिन यहीं नहीं रुके. उन्होंने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को ना केवल कन्नड दर्शकों तक, बल्कि वैश्विक स्तर पर लाने के लिए कन्नड फिल्म इंडस्ट्री के सभी स्टेक होल्डर्स के साथ मिलकर काम शुरू किया और इसी का नतीजा है कि आज केजीएफ ने देश और दुनिया के बाजार में अच्छी कमाई की है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें