Telangana SSC time table 2019: डायरेक्टर ऑफ गर्वनमेंट एग्जामिनेशन ऑफ तेलंगाना स्टेट ने SSC, OSSC और SSC वोकेशनल कोर्स पब्लिक एग्जामिनेशन 2018-19 के लिए डेटशीट जारी कर दिया है. परीक्षा 16 मार्च से शुरू हो जाएगी और 2 अप्रैल 2019 को समाप्त हो जाएगी. Also Read - Hyderabad Road Accident: हैदराबाद में भीषण सड़का हादसा, ट्रक-कार की टक्कर में इंजीनियर सहित 5 लोगों की मौत
Also Read - हैदराबाद: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आठ लोग झुलसे; बचाव अभियान जारी
RRB ALP Technician Revised Results Date 2018 Update: आ गई रिजल्ट की तारीख, जानिये Also Read - One Nation, One Ration Card: देश के कई राज्यों ने लागू की 'वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना', देखिए पूरी लिस्ट और उठाइए इसका लाभ
Telangana State Class 10th Time Table: यहां देखें

OSSC के छात्रों के लिए कक्षा 10वीं की परीक्षा 29 मार्च को खत्म हो जाएगी. डायरेक्टर ऑफ गर्वनमेंट एग्जामिनेशन ऑफ तेलंगाना स्टेट ने यह स्पष्ट किया है कि परीक्षाएं टाइमटेबल के अनुसार ही होंगी. यहां तक कि यदि सरकार इस बीच में किसी दिन छुट्टी घोषित करती है तो भी परीक्षा कैंसल नहीं होगी. SSC और OSSC कोर्स के उम्मीदवारों के लिए सभी पेपर और विषय एक जैसे होंगे.
करियर संबंधी खबरों के लिए पढ़ते रहें India.com