Top Recommended Stories

TNTET Admit Card 2023: तमिलनाडु टीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (TN TRB) ने तमिलनाडु शिक्षक पात्रता परीक्षा (TNTET) 2022 पेपर 2 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

Published: January 30, 2023 3:44 PM IST

By Priya Gupta

TNTET Admit Card 2023 How To Download at trb tn nic in

TNTET Admit Card 2023 Download: तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (TN TRB) ने तमिलनाडु शिक्षक पात्रता परीक्षा (TNTET) 2022 पेपर 2 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.nic.in के माध्यम से टीएनटीईटी 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड एक्सेस करने के लिए एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड जरूरत होगी.

टीएनटीईटी पेपर 2 परीक्षा 3 फरवरी से 14 फरवरी तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जानी है. उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र में दिए गए समय के अनुसार केंद्र पर पहुंचना होगा.रिपोर्टिंग टाइम के बाद देर से पहुंचने वाले उम्मीदवारों एंट्री नहीं दी जाएगी. उम्मीदवारों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे टीएनटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद दी गई सभी जानकारी को ध्यान से देखना होगा. यदि किसी भी जानकारी में कोई गलती है तो वे वक्त रहते सुधार सकते हैं.

How To Download TNTET Admit Card 2023

  • टीएनटीआरबी की वेबसाइट-trb.tn.nic.in पर जाएं.
  • दिखाई देने वाले पेज पर TNTET 2022 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
  • TRB TNTET एडमिट कार्ड 2023 एक नई विंडो में दिखाई देगा.
  • डाउनलोड करें और TRB TNTET एडमिट कार्ड 2023 का प्रिंटआउट लें.

TNTET परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 शामिल हैं. पेपर 1 परीक्षा कक्षा 1 से कक्षा 6 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए है और पेपर 2 उन शिक्षकों के लिए है जो कक्षा 6 से कक्षा 8 तक पढ़ाना चाहते हैं. उम्मीदवार किसी एक में उपस्थित हो सकते हैं या दोनों परीक्षा में भी शामिल हो सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2023 3:44 PM IST