
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
TS SSC Result 2022 Date and Time: जी हां, तेलंगाना बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट (Telangana SSC Result 2022) कल यानी गुरुवार 30 जून को जारी कर दिया जाएगा. तेंलगाना के सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की तरफ से दिन और समय घोषित कर दिया गया है. बोर्ड की तरफ से कंफर्म कर दिया गया है कि गुरुवार 30 जून सुबह 11.30 बजे 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. तेलंगाना बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट को लेकर पिछले कई दिनों से अफवाहें चल रही हैं. आखिरकार इन अफवाहों पर अब विराम चिह्न लग गया है. लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र भी अब निश्चिंत हैं कि रिजल्ट आने वाला है. हालांकि, रिजल्ट से पहले एंग्जाइटी होना छात्रों के लिए आम बात है.
TS SSC results will release on 30-6-2022 at 11:30 AM.
⬇️https://t.co/6DY7CrW5YDhttps://t.co/v41GKIgtgx#Telangana #TelanganaNews #SSC pic.twitter.com/DJ1cDQzqsS— 𝕊𝕌𝕁𝕀𝕋ℍ ℝ𝔼𝔻𝔻𝕐 (@ALWAYSSUJITH) June 28, 2022
अगर आप भी तेलंगाना बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और सोच में पड़े हैं कि आपको रिजल्ट कहां देखने को मिलेगा तो हम आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं. बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी करेगा और छात्र घर बैठे अपना रिजल्ट देख पाएंगे. TSBSE SSC Result 2022 देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर लॉगइन करना होगा.
BSE Telangana की ओर से बताए गए आंकड़ों के मुताबिक करीब 5 लाख छात्र 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में बैठे थे. मौजूदा डाटा के अनुसार कुल 5 लाख, 9 हजार, 275 छात्रों एग्जाम में बैठे थे और अभी TS SSC Result 2022 का इंतजार कर रहे हैं. प्रदेशभर के 2861 केंद्रों पर छात्रों की परीक्षा ली गई थी. TS SSC Result 2022 के बारे में अधिक जानकारी के लिए https://www.india.com/hindi-news/career-hindi/ से जुड़े रहें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Career Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें