Top Recommended Stories

UGC NET 2022: यूजीसी नेट के जिए आवेदन की आज आखिरी तारीख, इस डायरेक्ट लिंक पर करें अप्‍लाई

UGC NET 2022 Registration Last Date: यूजीसी नेट की रजिस्ट्रेशन विंडो आज 30 मई को बंद हो जाएगी. इस बार यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 साइकिल को मर्ज कर द‍िया गया है.

Updated: May 30, 2022 10:02 AM IST

By Vandanaa Bharti

UGC NET December 2022 Latest Update
UGC NET December 2022 Latest Update

UGC NET 2022 Registration Last Date:  राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी एनटीए आज 30 मई को यूजीसी नेट परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर फटाफट आवेदन करें. बता दें कि इस बार यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए मर्ज कर द‍िया गया है. दोनों की परीक्षाएं एक साथ होंगी.

Also Read:

यूजीसी नेट 2022 की आखिरी तारीख दरअसल, 20 मई थी, लेकिन उम्‍मीदवारों की तरफ से आए अनुरोध के बाद इसकी आखिरी तारीख को बढ़ाकर 30 मई कर द‍िया गया. आवेदन प्रक्र‍िया समाप्‍त होने के बाद यूजीसी नेट एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्‍शन विंडो खुलेगी. उम्‍मीदवारों को फॉर्म में करेक्‍शन के लिए 31 मई से 1 जून को रात 9:00 बजे तक का समय मिलेगा.

फॉर्म में सुधार के लिए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा और अपनी रजिस्‍ट्रेशन आईडी की मदद से फॉर्म में सुधार करना होगा. इसलिए उम्‍मीदवार एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर ले लें, ताकि यह पता चल सके कि आपने कहां गलती की है और फॉर्म में सुधार की जरूरत है.

इस डायरेक्‍ट लिंक https://ugcnet.nta.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

यूजीसी नेट परीक्षा 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन

1. एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म भरने के लिए यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
2. होम पेज पर दिये गए यूजीसी नेट परीक्षा 2022 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें या ऊपर दिये गए डायरेक्‍ट लिंक पर जाएं.
3. फॉर्म भरें और आवेदन शुल्‍क का भुगतान करें.
4. कंफर्मेशन पेज आएगा, उसे डाउनलोड करें और भव‍िष्‍य की जरूरत को देखते हुए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.