
UP Board English Paper Leak Re-exam: 24 जिलों में 13 अप्रैल को होगी 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा
UP Board English Paper Leak Re-exam: जिन 24 जिलों में अंग्रेजी का पेपर रद्द किया गया है, उनके लिए 13 अप्रैल को परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी.

UP Board English Paper Leak Re-exam: उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं (UP board class 10th and 12th exam) जारी हैं. आज दोपहर 2 बजे 12वीं के अंग्रेजी पेपर (UP board english paper) का आयोजन होने वाला था. लेकिन आयोजन से पहले ही 24 जिलों में अंग्रेजी पेपर के लीक (Up Board english Paper leak) होने खबर आ गई. इसे संज्ञान में लेते हुए राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM yogi Adityanath) ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. बोर्ड ने अंग्रेजी का पेपर दोबारा आयोजित कराने की आज 30 मार्च 2022 को नई तारीख भी घोषित कर दी है. जिन 24 जिलों में अंग्रेजी परीक्षा कैंसल की गई है, उनके लिए 13 अप्रैल को परीक्षा आयोजित की जाएगी.
Also Read:
- UP Board Class 12 Result 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉपर की अदला बदली, रीचेक होने पर जुड़वा बहन ने किया टॉप
- UPMSP UP board Class 12 practical exam: इन छात्रों के लिए कल से शुरू होगी परीक्षा, इन नियमों का करना होगा पालन
- UP Board exam 2022-23: यूपी बोर्ड ने 2022-23 के लिए नए एग्जाम कैलेंडर की घोषणा की, साल में इतनी बार होंगी परीक्षाएं
13 अप्रैल को सुबह 11:15 बजे अंग्रेजी पेपर आयोजित होगा. बता दें कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं और सीएम योगी की तरफ से यह आदेश भी जारी किए गए हैं कि जांच में जिन लोगों को दोषी पाया गया, उन्हें सख्त सजा दी जाएगी.
#UPDATE The Intermediate English examination that was cancelled due to paper leak has now been rescheduled on April 13th in the first shift from 8 am to 11:15 am.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 30, 2022
बता दें कि जिन जिलों का अंग्रेजी पेपर रद्द किया गया है, उसमें आगरा (Agra UP Board Paper Leak) ,मैनपुरी (mainpuri UP Board Paper Leak) ,मथुरा (mathura UP Board Paper Leak) ,अलीगढ़ (Aligarh UP Board Paper Leak) ,गाजियाबाद (ghaziabad UP Board Paper Leak) ,बागपत (bagpat UP Board Paper Leak) ,बदाऊं (badaun UP Board Paper Leak) ,शाहजहांपुर (shahjahanpur UP Board Paper Leak) ,उन्नाव (unnau UP Board Paper Leak) , सीतापुर (sitapur UP Board Paper Leak) , ललितपुर , महोबा, जालौन, चित्रकूट , अंबेडकरनगर , प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर 19.आजमगढ़ ,बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली शामिल हैं.
The Intermediate English paper has been cancelled in 24 districts. pic.twitter.com/IY2fnZ7JVt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 30, 2022
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें