
यूपी: बिना मान्यता वाले स्कूलों की आई शामत, सभी School होंगे बंद, छात्रों को इन विद्यालयों में मिलेगा एडमिशन
उत्तर प्रदेश में बिना मान्यता के चलाए जा रहे स्कूलों की शामत आ गई है. राज्य में बिना मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को अब बंद किया जाएगा. साथ ही उनपर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा. विद्यालय को बंद कराए जाने के बाद भी अगर स्कूलों को संचालित किया जाता है तो संचालक से प्रतिदिन 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा.

उत्तर प्रदेश में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को बंद किया जाएगा. बिना मान्यता वाले कोई भी स्कूल अब राज्य में संचालित नहीं किए जा सकेंगे. सर्वशिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलों अभियान के दौरान मिले फीडबैक के कारण ऐसा होने वाला है. इस फीडबैक में बताया गया है कि राज्य में बिना मान्यता प्राप्त वाले स्कूलों की संख्या काफी ज्यादा है.
Also Read:
- प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड ने अबॉर्शन का दवा खाने से किया इंकार, बॉयफ्रेंड ने ब्लेड से काटकर उतारा मौत के घाट | Watch Video
- उत्तर प्रदेश के बरेली में पेड़ से लटका मिला 5वीं कक्षा के छात्र का शव, जांच जारी
- सीएम योगी आदित्यनाथ की अपराधियों को चेतावनी, बहन-बेटियों से छेड़छाड़ किया तो अगले चौराहे पर मारा जाएगा
बच्चों के बदलेंगे स्कूल
राज्य में बिना मान्यता के चल रहे प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों को बंद किया जाएगा. वहीं इन विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों का दाखिला नजदीकी राजकीय, सहायता प्राप्त या वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दाखिला दिलाया जाएगा. इस बाबत बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से आदेशन जारी कर दिया गया है.
संचालकों से वसूला जाएगा जुर्माना
बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक गणेश कुमार ने बीएसए को बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को बंद कराने का आदेश जारी कर दिया है. साथ ही विद्यालय के संचालकों से एक लाख रुपये जुर्माना वसूलने को लेकर भी निर्देश जारी किया है. बिना मान्यता वाले स्कूलों के मान्यता को निरस्त करने के बावजूद भी अगर कोई संचालक स्कूलों का संचालन करता है तो उससे 10 हजार रुपये प्रतिदिन जुर्माना वसूला जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें