यूपी: बिना मान्यता वाले स्कूलों की आई शामत, सभी School होंगे बंद, छात्रों को इन विद्यालयों में मिलेगा एडमिशन

उत्तर प्रदेश में बिना मान्यता के चलाए जा रहे स्कूलों की शामत आ गई है. राज्य में बिना मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को अब बंद किया जाएगा. साथ ही उनपर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा. विद्यालय को बंद कराए जाने के बाद भी अगर स्कूलों को संचालित किया जाता है तो संचालक से प्रतिदिन 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा.

Updated: April 25, 2022 4:00 PM IST

By Avinash Rai

up budget, up budget 2022, up budget 2022-23, up budget 2022 live, up budget 2022 live updates, up budget 2022 date, up budget session 2022, up budget allotment, up budget amount, up budget allocation, yogi adityanath, yogi adityanath budget , uttar pradesh budget live

उत्तर प्रदेश में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को बंद किया जाएगा. बिना मान्यता वाले कोई भी स्कूल अब राज्य में संचालित नहीं किए जा सकेंगे. सर्वशिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलों अभियान के दौरान मिले फीडबैक के कारण ऐसा होने वाला है. इस फीडबैक में बताया गया है कि राज्य में बिना मान्यता प्राप्त वाले स्कूलों की संख्या काफी ज्यादा है.

Also Read:

बच्चों के बदलेंगे स्कूल

राज्य में बिना मान्यता के चल रहे प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों को बंद किया जाएगा. वहीं इन विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों का दाखिला नजदीकी राजकीय, सहायता प्राप्त या वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दाखिला दिलाया जाएगा. इस बाबत बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से आदेशन जारी कर दिया गया है.

संचालकों से वसूला जाएगा जुर्माना

बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक गणेश कुमार ने बीएसए को बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को बंद कराने का आदेश जारी कर दिया है. साथ ही विद्यालय के संचालकों से एक लाख रुपये जुर्माना वसूलने को लेकर भी निर्देश जारी किया है. बिना मान्यता वाले स्कूलों के मान्यता को निरस्त करने के बावजूद भी अगर कोई संचालक स्कूलों का संचालन करता है तो उससे 10 हजार रुपये प्रतिदिन जुर्माना वसूला जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 25, 2022 9:26 AM IST

Updated Date: April 25, 2022 4:00 PM IST