Top Recommended Stories

UP Polytechnic Exams 2022: यूपी पोलिटेक्‍निक ऑड सेमेस्‍टर परीक्षा पोस्‍टपोन, 22 जनवरी से शुरू होने वाला है नया सेमेस्‍टर

ऑड सेमेस्‍टर के लिये आयोजित होने जा रही यूपी पोलिटेक्‍न‍िक परीक्षा (UP polytechnic exams for odd semester) को पोस्‍टपोन कर दिया गया है. परीक्षा 20 जनवरी से शुरू होने वाली थी. यूपी पोलिटेक्‍न‍िक परीक्षा को ऑनलाइन आयोजित करने के लिये छात्र प्रोटेस्‍ट कर रहे थे.

Updated: January 17, 2022 11:55 AM IST

By Vandanaa Bharti

UP Polytechnic Exams 2022: यूपी पोलिटेक्‍निक ऑड सेमेस्‍टर परीक्षा पोस्‍टपोन, 22 जनवरी से शुरू होने वाला है नया सेमेस्‍टर
राजस्‍थान लोक सेवा आयोग ने मुख्‍य परीक्षा पोस्‍टपोन कर दी है.

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश पोलिटेक्‍न‍िक एग्‍जाम (ऑड सेमेस्‍टर) को पोस्‍टपोन कर दिया गया है. यूपी सचिव तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा, आलोक कुमार ने शुक्रवार को कहा कि परीक्षाएं फिलहाल स्थगित की जा रही हैं. उत्‍तर प्रदेश पोलिटेक्‍न‍िक का नया सेमेस्‍टर (UP Polytechnic new semester) 22 जनवरी से शुरू होने वाला है. 22 जनवरी से इसकी ऑनलाइन पढाई होगी. बता दें कि कोविड-19 के बढते मामलों को देखते हुए परीक्षा पोस्‍टपोन करने का फैसला लिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार यूपी पोलिटेक्‍न‍िक परीक्षा ( UP Polytechnic exams) मार्च में आयोजित की जा सकती है. हालांकि इस बारे में आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर नजर बनाए रखें.

Also Read:

यूपी विधानसभा चुनाव फरवरी में होंगे और चुनाव के नतीजे मार्च में आने की उम्मीद है, इसलिए चुनाव के बाद ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं होने की उम्मीद है, लेकिन अभी तक कोई तारीख या अवधि नहीं बताई गई है. आईएएस आलोक कुमार ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि पॉलिटेक्निक परीक्षाएं फिलहाल स्थगित की जा रही हैं. 22 जनवरी से नए सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी.

यूपी पॉलिटेक्निक के छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया. शनिवार को, #upbteexamsonline ट्विटर पर टॉप ट्रेंड्स में से एक था और देश में COVID-19 की स्थिति के कारण छात्र ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 17, 2022 9:15 AM IST

Updated Date: January 17, 2022 11:55 AM IST