
UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में बंपर वैकेंसी, 2430 पदों पर होगी भर्ती
UP Police Job Notification: यूपी पुलिस में 2430 पदों पर रिक्तियों के लिये नोटिफिकेशन जारी होने वाला है. नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी होने वाला है. जरूरी तारीख और योग्यता यहां चेक करें.

UP Police Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB), लखनऊ या यूपी पुलिस, जल्द ही इंटरमीडिएट, डिप्लोमा इंजीनियर और आईटीआई पास करने वाले उम्मीदवारों के लिये बंपर वैकेंसी जारी करने वाली है. यूपी पुलिस में हेड ऑपरेटर, हेड ऑपरेटर मैकेनिक, असिस्टेंट ऑपरेटर या डायरेक्टर और वर्कशॉप असिस्टेंट पदों पर रिक्तियां आने वाली हैं. इन पदों के लिये आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2022 से शुरू हो जाएगी. उम्मीदवारों के पास अपना एप्लिकेशन फॉर्म (UP Police Application) जमा करने के लिये 28 फरवरी 2022 तक का समय होगा. ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के लिये उम्मीदवारों को UP पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा.
Also Read:
UP Police: जरूरी तारीखें
यूपी पुलिस ऑनलाइन एप्लिकेशन (UP Police Online Application): 20 जनवरी 2022
आवेदन करने की आखिरी तारीख (UP Police Online Application) : 28 फरवरी 2022
UP Police: पदों का विवरण
असिस्टेंट ऑपरेटर – 1374
जनरल – 552
EWS – 137
OBC – 370
ST – 27
SC -288
हेड ऑपरेटर/हेड ऑपरेटर मैकेनिक – 936
जनरल – 379
EWS – 92
OBC – 252
ST – 18
SC -195
वर्कशॉप स्टाफ – 120
ज- 51
EWS – 11
OBC – 32
ST – 2
SC -24
UP Police: योग्यता
असिस्टेंट ऑपरेटर – इंटरमीडिएड (फिजिक्स और मैथ्स के साथ)
हेड ऑपरेटर – इलेक्ट्रॉनिक / टेलीकॉम्यूनिकेशन/इलेक्ट्रिकल/कंप्यूटर साइंस/ IT / मैकेनिकल में तीन साल की इंजीनियरिंग डिग्री हो.
वर्कशॉप स्टाफ – 12वीं पास. साथ में ITI हो
उम्र सीमा:
असिस्टेंट ऑपरेटर – 18 से 22 साल
वर्कशॉप स्टाफ – 20 से 28 साल
UP Police : चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन लिखित परीक्षा
PST
PET
फाइनल लिस्ट
मेडिकल एग्जाम
UP Police Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
उम्मीवारों को आवेदन करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 20 जनवरी से 28 फरवरी 2022 के बीच जाना होगा.
UP Police Head Operator: नोटिफिकेशन
UP Police Assistant Operator/Director: नोटिफिकेशन
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें