
UP Schools-College Closed: उत्तर प्रदेश में 15 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद, ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से 15 फरवरी तक स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी. पहले 31 जनवरी तक स्कूलों को बंद किया गया था जिसे अब बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया गया है.

UP Schools Closed: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड -19 के संक्रमण को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को 15 फरवरी तक बंद रखने का फैसला किया है, हालांकि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की ओर से जारी आदेश के अनुसार स्कूल बंद करने की तिथि एक बार फिर 31 जनवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है. कहा गया है कि पूर्व में प्रशासन ने 30 जनवरी तक के लिए शैक्षणिक संस्थान बंद किए थे, जिसकी अवधि अब बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दी गई है. राज्य में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. आगामी माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी.
Also Read:
- Pari Mata Mandir: यहां रात को दर्शन देती है परी माता, चाहकर भी मंदिर में नहीं रुक सकते भक्त| Watch Video
- इस्लाम छोड़ NRI महिला ने अपनाया सनातन धर्म, भगवान शिव को चढ़ाया 19 तोले सोने का मुकुट | Watch Video
- अतीक अहमद के ऑफिस से 72.37 लाख कैश और एक दर्जन हथियार बरामद, क्या उमेश पाल मर्डर में इनका उपयोग हुआ?
बता दें कि इससे पहले यूपी में 2 बार स्कूलबंदी की मियाद बढ़ाई जा चुकी है. राज्य में बढ़ते कोरोना के खतरे के चलते पहले 16 जनवरी तक स्कूल बंद किए गए थे. फिर इस बंदी को अगले हफ्ते से बढ़ाकर 23 जनवरी और फिर दूसरी बार 31 जनवरी किया गया था और अब तीसरी बार प्रदेश सरकार ने स्कूल 15 फरवरी तक बंद कर दिया है.
उत्तर प्रदेश में पहले ही यूनिवर्सिटी-कॉलेज के सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं. 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाले सेमेस्टर परीक्षा को अगली डेट तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. अब ऑफलाइन क्लासेज़ की अनुमति मिलने के बाद ही सेमेस्टर परीक्षाएं संभव हो पाएंगी.
कोरोना संक्रमण के बीच ही अन्य राज्यों, जैसे महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में स्कूल खोले जाने लगे हैं. महाराष्ट्र के कई शहरों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू भी हो गई है जबकि हरियाणा में भी 01 फरवरी से स्कूल खुलने वाले हैं. ऐसे में यह माना जा रहा था कि यूपी में जल्द ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो सकती है. मगर उत्तर प्रदेश प्रशासन ने अभी संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद रखने का निर्णय किया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें