
UPTET Answer Key 2022: आज जारी होगी यूपीटीईटी 'आंसर-की', यहां से करें डाउनलोड
UPTET Answer Key 2022: यूपीटीईटी आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने का मौका भी मिलेगा. यहां जानिये आंसर की कैसे और कहां डाउनलोड करना है.

UPTET Answer Key 2022: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Exam 2022) की आंसर की (UPTET 2021 answer key) आज 27 जनवरी को जारी होगी. यूपीटीईटी आंकर की (UPTET 2021 answer key) आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी की जाएगी. यूपीटीईटी पेपर-1 और पेपर-2 के लिये आंसर की (UPTET paper 1 and paper 2 answer Key 2022) अलग-अलग पीडीएफ में होगी. आंसर की (UPTET answer key 2021) डाउनलोड करने के लिये उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी.
Also Read:
बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा 2021 (UPTET 2021 exam) का आयोजन 23 जनवरी 2022 को हुआ था. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए वे आधिकारिक वेबसाइट पर रेपॉन्स शीट (UPTET 2021 response sheets) चेक कर सकेंगे और साथ ही ओवरऑल संभावित UPTET स्कोर (UPTET Score 2021) कैलकुलेट कर सकते हैं. अगर उम्मीदवारों को लगता है कि प्रोविजनल आंसर (Provisional UPTET 2021 answer key) की में कोई उत्तर गलत है तो उन्हें आपत्ति दर्ज करने का मौका भी प्राप्त होगा. उम्मीदवार 1 फरवरी 2022 तक आपत्ति दर्ज कर सकेंगे.
UPTET 2021 answer key : ऐसे डाउनलोड करें
1. UPBEB की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in.
2. होमपेज पर UPTET प्रोविजनल Login बटन की तलाश करें.
3. UPTET 2021 रजिस्ट्रेशन या एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड भरें और क्लिक करें.
4. अब UPTET answer key PDF पर क्लिक करें.
5. आंसर की (UPTET 2021 answer key) स्क्रीन पर आ जाएगी.
6. डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
UPTET provisional answer key 2021: ऐसे दर्ज करें आपत्ति
UPBEB आज UPTET 2021 आंसर की आपत्ति दर्ज करने की विंडो खोलेगा और 1 फरवरी, 2022 तक यह विंडो खुली रहेगी. उम्मीदवार आवश्यक क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन पूरा करके आधिकारिक परीक्षा के उत्तर को चुनौती दे सकते हैं. उन्हें अपने दावे का समर्थन करने वाला एक दस्तावेज अपलोड करना होगा. फीस का भुगतान करने के बाद केवल साक्ष्य के साथ दायर की गई आपत्तियों पर यूपीटीईटी एग्जाम ऑथोरिटी द्वारा विचार किया जाएगा. हर चुनौती या आपत्ति के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये की फीस जमा करनी होगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें