Top Recommended Stories

UPPSC RO ARO Pre Exam Result 2022: उत्‍तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी प्री एग्‍जाम रिजल्‍ट जारी, चेक करें

UPPSC RO ARO Exam Result 2022: उत्‍तर पद्रश यूपीपीएससी समीक्षा अध‍िकारी प्री एग्‍जाम रिजल्‍ट 2021 (UPPSC Samiksha Adhikari Pre Exam Result 2022) जारी कर दिया गया है. परीक्षा में 4830 उम्‍मीदवरों ने क्‍वालिफाई‍ किया है, जिन्‍हें मुख्‍य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा.

Updated: January 30, 2022 8:56 AM IST

By Vandanaa Bharti

CA Foundation Result 2022 Date And Time Update: ICAI Result Likely By This Date on caresults.icai.org
CA Foundation Result 2022 Date And Time Update: ICAI Result Likely By This Date on caresults.icai.org

UPPSC Recruitment Exam Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम (UPPSC RO ARO Pre Exam Result 2022) घोषित कर दिया है. परीक्षा में कुल 4830 उम्‍मीदवारों ने क्‍वाल‍िफाई किया है. सफल हुए उम्‍मीदवारों को मुख्‍य परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा. बता दें कि यह परीक्षा 354 पदों के लिए आयोजित की गई थी. यूपीपीएससी की आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा (प्रारंभिक) परीक्षा (UPPSC RO ARO Pre Exam 2022) में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Also Read:

337 पदों के लिये आवेदन प्रक्र‍िया 5 मार्च 2021 को शुरू हुई थी और उम्‍मीदवारों को 5 अप्रैल 2021 तक फॉर्म भरने का मौका दिया गया था. जबकि फीस भुगतान और फोटो हस्‍ताक्षर अपलोड करने की आखिरी तारीख क्रमश: 5 अप्रैल 2021 और 23 अप्रैल 2021 थी.  प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5 दिसंबर 2021 को हुआ था, जिसकी आंसर की (UPPSC RO ARO Pre Exam 2022 answer key)  8 दिसंबर 2021 को जारी कर दी गई. आयोग ने 29 जनवरी 2022 को प्रारंभ‍िक परीक्षा (UPPSC RO ARO Pre Exam Result 2022) का परिणाम जारी किया है.

बता दें कि इस परीक्षा के लिए 559155 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. 5 दिसंबर 2021 को प्रदेश के 22 जिलों के 1214 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें कुल 274702 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. यह भर्ती चार साल बाद कराई जा रही है.

डायरेक्‍ट लिंक 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2022 8:54 AM IST

Updated Date: January 30, 2022 8:56 AM IST